एवेंजर्स सीरीज में मार्वल स्टूडियोज की आखिरी फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' को लेकर फैंस की दीवानगी इतनी बढ़ गई है कि फिल्म के टिकट लाखों में बेचे जा रहे हैं. 'एवेंजर्स: एंडगेम' के टिकट की सेल हाल ही में ऑनलाइन की गई थी, जिसके बाद फैंस में टिकट बुक करने की होड़ लग गई.
अमेरिकी टिकट बुकिंग वेबसाइट फैनडैंगो के मैनेजिंग एडिटर एरिक डेविस ने ट्विटर पर लिखा कि इस फिल्म की डिमांड बाकी सभी फिल्मों से ज्यादा है. उन्होंने लिखा, 'मैं एवेंजर्स: एंडगेम को अभी तक की मोस्ट अवेटेड फिल्म कहने से बच रहा था, लेकिन इसके नंबर्स एक्सट्राऑर्डिनरी हैं. मैंने इससे पहले ऐसा कुछ नहीं देखा.'
जो फैंस फिल्म के टिकट बुक करने में सफल रहे, वो अब इसे ईबे वेबसाइट पर ज्यादा कीमत में बेच रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के टिकट को लोग 1 से 5 लाख तक के बीच बेच रहे हैं.
एक यूजर इलिनॉयस के स्कोई में फिल्म का टिकट 4,000 यूएस डॉलर (2,76,601 रुपये) में बेच रहा है, वहीं न्यूयॉर्क में 28 अप्रैल के शो की दो टिकटें 4,999 यूएस डॉलर (3,45,540 रुपये) में बिक रही हैं.
‘एवेंजर्स: एंडगेम’ टिकट की भारी डिमांड
'एवेंजर्स: एंडगेम' के टिकट की सेल 2 अप्रैल को शुरू हुई थी. मार्वल ने फिल्म का स्पेशल वीडियो रिलीज करते हुए अमेरिका में टिकट बुकिंग अनाउंस की थी. इसके बाद से कई टिकट बुकिंग वेबसाइट ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण क्रैश हो गईं.
‘एवेंजर्स के लिए बड़ा मार्केट है इंडिया’
जो रूसो फिलहाल फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत आए हुए थे. क्विंट से बातचीत में उन्होंने इंडिया में एवेंजर्स की दीवानगी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'इंडिया काफी जरुरी है. मुझे लगता है कि ये मार्वल के लिए तेजी से बढ़ता मार्केट है. हमारे प्रेस टूर का ये पहला स्टॉप है. ये पहली जगह है जहां हम अपनी फिल्म के बारे में बात करने आए हैं.'
हाल ही में 'एवेंजर्स: एंडगेम' का हिंदी एंथम भी रिलीज किया गया था. इस एंथम को एआर रहमान ने गाया है. फिल्म के डायरेक्टर जो रूसो और रहमान ने मिलकर एंथम वीडियो को लॉन्च किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)