ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मीः हिमालय की गोद में रजनीकांत, आमिर ने विदेश में भी मचाई धूम

सुबह-सुबह लीजिए इंटरटेनमेंट का डोज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अजय देवगन खोलेंगे मार्शल आर्ट्स जिम

अभिनेता अजय देवगन जल्द ही दो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स जिम खोलने जा रहे हैं. अजय ने एक बयान में कहा कि पूरे देश में एमएमए की शक्ति और गहनता के प्रति जागरूकता फैलाने का मैं इच्छुक रहा हूं, मैं महाराष्ट्र भर में एमएमए स्टूडियोज खोलने के लिए प्रतिबद्ध हूं.

अजय ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं और वह इस पहल के माध्यम से बदलाव लाना चाहते हैं. सुपर फाइटर लीग के संस्थापक और प्रमोटर बिल दोसांझ ने कहा कि नई दिल्ली और बेंगलुरु में पहले से ही सारी सुविधाओं से संपन्न एमएमए जिम हैं और एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए हम बड़ी हस्तियों को शामिल करना चाहते हैं.

दोसांझ और ब्रिटिश प्रोफेशनल बॉक्सर आमिर खान द्वारा प्रमोटेड मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट सुपर फाइट लीग को इसके सह-मालिकों जैसे अजय, रणदीप हुड्डा, जैकलीन फर्नाडिज, अरबाज कान और टाइगर श्रॉफ से सहयोग मिलता देखा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमालय की पहाड़ियों में रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत आजकल आध्यात्मिक यात्रा पर हैं. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं, जिसमें वो हिमालय की पहाड़ियों में नजर आ रहे हैं. रजनीकांत 10 मार्च को चेन्नई से अपनी इस यात्रा के लिए निकले थे. रविवार को रजनी शिमला में थे और 13 मार्च को ऋषिकेष जाने का प्रोग्राम है.

रजनीकांत अक्सर आध्यात्मिक यात्रा पर जाते रहते हैं, पिछले साल रजनी ने राजनीति में कदम रखने की घोषणा करते हुए कहा था कि वह अपनी पार्टी बनाएंगे और तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. अपनी राजनीति की पारी शुरू करने से पहले रजनी इस आध्यात्मिक यात्रा पर निकल पड़े हैं.

ये भी पढ़ें- Qपटनाः राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल,1अप्रैल से टोल टैक्स नहीं

दीपिका ने इरफान के जल्द ठीक होने की कामना की

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अभिनेता इरफान खान के जल्द सेहतमंद होने की कामना की है. कुछ दिनों पहले ही इरफान सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताया था कि वह एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं. वह पिछले दो सप्ताह से काम नहीं कर पा रहे हैं. इरफान की खराब सेहत पर दीपिका ने कहा-

“हम सबको ईश्वर से सभी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करनी ही चाहिए. अगर उनकी सेहत इस वक्त ठीक नहीं है तो हमें प्रार्थना करनी चाहिए, सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि सभी के लिए. मैं हमेशा अपने लिए और अपने आसपास के लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं. पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण रहे हैं, मुझे लगता है कि हम सभी को प्रार्थना करनी चाहिए.”

दीपिका ने आगे कहा- "सच बताऊं तो इस समय मुझे नहीं पता इरफान कहां पर है और उनके साथ क्या हुआ है. जैसा कि उन्होंने निवेदन किया है कि थोड़े समय बाद वह खुद बताएंगे कि उनके साथ क्या हुआ है, इसलिए उन्हें हमें फिलहाल थोड़े समय के लिए अकेला छोड़ना चाहिए. हमें उनकी निजता का सम्मान करना चाहिए"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सीक्रेट सुपरस्टार' ने विदेश में धूम मचाई

आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि यह फिल्म दुनियाभर में कमाई के मामले में टॉप 5 प्रतिष्ठित फिल्मों में शामिल हो गई है. 5 फिल्मों की लिस्ट में 'सीक्रेट सुपरस्टार' की एंट्री के साथ आमिर खान की 3 फिल्में अब इस लिस्ट का हिस्सा बन गई हैं.

सुबह-सुबह लीजिए इंटरटेनमेंट का डोज
सीक्रेट सुपरस्टार का पोस्टर
(फोटो: Aamir Khan Productions)

'दंगल' के साथ 1,908 करोड़ रुपये की कमाई, 'सीक्रेट सुपरस्टार' के साथ 874 करोड़ रुपये और 'पीके' में 831 करोड़ रुपए के साथ बड़े पैमाने पर रिकॉर्ड स्थापित करने वाले आमिर खान अकेले ऐसे भारतीय अभिनेता हैं. चीनी आईएमडीबी के मुताबिक आमिर खान वहां विदेशी एक्टर की सूची में सबसे ऊपर है और 'दंगल' टॉप रैंकिंग फिल्म है.

आमिर के अलावा, 'बजरंगी भाईजान' पांचवें और 'बाहुबली' दूसरे नंबर पर शामिल हुई हैं. कोमल नहाटा ने लिखा, "तथ्य यह है कि दुनियाभर में शीर्ष पांच बॉलीवुड फिल्मों में से तीन में आमिर खान की फिल्मों का शामिल होना यही साबित करता है कि आमिर का स्टारडम भौगोलिक सीमाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी आमिर का बोलबाला है"

ये भी पढ़ें-राजकुमार राव की फिल्म ‘ओमर्टा’, पोस्टर के साथ रिलीज डेट का ऐलान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×