बॉलीवुड स्टार सलमान खान 'रेस-3' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मौजूद थे. इस दौरान एक पत्रकार ने सलमान से पूछा, 'जब काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट का फैसला आया तो आपको टेंशन नहीं हुई कि आपके ऊपर इतना पैसा लगाया गया है?' इस सवाल के जवाब में सलमान ने भी एक सवाल दाग दिया. उन्होने पूछा, 'क्या सोचा था, मैं अंदर ही रहूंगा?'
हालांकि, पत्रकार के इस सवाल के बाद वहां मौजूद एंकर ने पत्रकारों से कहा कि कोई भी जोधपुर केस और कर्नाटक इलेक्नशन के बारे में सलमान से सवाल न करे. लेकिन, सलमान ने पत्रकार के इस सवाल का जवाब सवाल से दिया.
रेस-3 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान ने तोड़ी चुप्पी
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक पत्रकार ने सलमान से सवाल किया कि, क्या वह काला हिरण मामले में जेल जाने पर अपने ऊपर लगे इतने पैसों को लेकर चिंतित थे? इसके बाद सलमान ने तुरंत सवाल दागते हुए कहा- 'तुम्हें क्या लगा, मैं हमेशा अंदर रहूंगा'.
पत्रकार ने जवाब में हुए कहा, ‘नहीं’. इस पर सलमान खान ने पत्रकार को ‘धन्यवाद’ कहा. उन्होंने कहा कि वह इसे लेकर चिंतित नहीं थे.
बता दें कि सलमान खान को साल 1998 में काले हिरण के शिकार मामले में दोषी पाया गया है. सलमान को पांच साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, उन्हें 48 घंटे बाद ही जमानत मिल गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)