जिस घड़ी का लाखों-करोड़ों लोग इंतजार कर रहे थे, वो आखिरकार आ ही गई. जी हां, सही पहचाना आपने, Avengers: Endgame 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है. लंबे इंतजार के बाद फैंस अपने फेवरेट आयरन मैन, ब्लैक विडो, कैप्टन अमेरिका, थॉर और कैप्टन मार्वल को 70 एमएम की स्क्रीन पर 3D में देख पाएंगे.
इस आर्टिकल को सुनने के लिए नीचे क्लिक करें
ऐसे में जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली है, वो है स्पॉयलर्स. इनसे आपको सिर्फ बचना नहीं, बल्कि दूसरों को बचाना भी है. इस दुनिया में अगर छुई-मुई पौधे और भारतीय राजनीति के भक्तों से ज्यादा कोई सेंसिटिव है, तो वो एवेंजर्स के फैंस हैं.
सेंसिटिव इतने कि सोशल मीडिया पर स्टेटस डालकर दोस्तों को खुल्ली धमकी दे रहे हैं, कि अगर एवेंजर्स का स्पॉयलर दिया तो ब्लॉक कर देंगे.
एवेंजर्स के फैंस सालों से इस दिन के इंतजार में तपस्या कर रहे हैं, अगर किसी ने उनके सामने स्पॉयलर बक दिया, तो उनके श्रॉप से आपको खुद थैनोस भी नहीं बचा पाएगा.
दोस्तों की पॉलिटिकल आइडियोलॉजी अलग-अलग होती है. जरूरी नहीं कि हमें वो पसंद हों, लेकिन दोस्ती की खातिर हम उन्हें झेल लेते हैं.
दोस्ती में इतना झेलना तो चल जाता है, लेकिन अगर आपने गलती से अपने मुंह से Avengers: Endgame का स्पॉलयर निकाल दिया, तो आपकी सालों पुरानी दोस्ती टूट कर कांच की तरह चकनाचूर हो जाएगी.
याद रखिए, Avengers: Endgame सिर्फ एक फिल्म नहीं है. ये पिछले 11 सालों की मेहनत और इंतजार है. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के फैंस इस दिन के इंतजार में दिए जलाए बैठे थे.
ये दिन देखने के लिए उन्होंने न जाने अपने कितने फेवरेट कैरेक्टर्स को बाय-बाय बोला, उनके जाने पर आंसू बहाए, दिन-रात बिना सोशल मीडिया के गुजारीं कि कुछ पता न चल जाए.
और टिकट? इसके लिए कितनी मारा-मारी की. Avengers: Endgame की दीवानगी ऐसी है कि फिल्म के टिकट ट्रेनों के तत्काल से भी जल्दी बुक हो गए. एक-एक टिकट पर इतने दावेदार थे, जितन इस समय चुनावों में लोकसभा सीटों पर भी नहीं हैं.
ऊपर की सीट पर पैर फैलाकर फिल्मों का मजा लेने वाले ये लोग Avengers: Endgame सबसे आगे सिर उठाकर देखने के लिए भी तैयार हैं. अरे यहां तक कि आधी रात को उठकर सुबह 3 बजे के शो के लिए हॉल पहुंचने के लिए भी तैयार हैं.
एवेंजर्स: एंडगेम की दीवानगी को देखते हुए फिल्म के डायरेक्टर्स ने भी चेतावनी जारी की है. स्पॉयलर्स बाहर आने से फैंस के लिए मजा खराब होने और फिर दंगे मचने के डर से रूसो ब्रदर्स ने गुजारिश की है कि फिल्म देखने के बाद लोग खामोश रहें.
ऐसे में अगर इतने लंबे इंतजार के बाद उन्हें स्पॉयलर मिलेगा, तो सोचिए वो क्या करेंगे!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)