अटल बिहारी वाजपेयी का निधन एम्स में 16 अगस्त को हुआ. पूरा देश गमगीन हो गया. तमाम जानी-मानी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, लेकिन सलमान खान यहां पिछड़ गए. उन्होंने 21 अगस्त को ट्वीट किया. अटल के निधन के 5 दिन बाद ट्वीट करने को लेकर वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.
अटल जी जैसे महान नेता, राजनीतिज्ञ, वक्ता और असाधारण मानव को खोकर दुखी हूंसलमान खान
ये भी देखें- राजनीति से अलग अटल बिहारी वाजपेयी की अनदेखी तस्वीरें
एक ट्विटर यूजर ने ताना मारते हुए लिखा, “टाइगर सो रहा है”
विशाल ने ट्वीट किया कि इतने दिनों बाद याद आई
एक यूजर ने सलमान की स्पेलिंग की गलती पर भी टांग खींची
सलमान खान यहीं नहीं रुके. एक ट्वीट के 3 घंंटे बाद उन्होंने एक और ट्वीट केरल की बाढ़ पर भी दाग दिया.
ये पहला मौका नहीं है, जब सलमान खान को किसी घटना पर देर से ट्वीट करने पर ट्रोल किया गया हो. इसके पहले कई मौकों पर इसी वजह से सलमान खान ट्रोल्स के निशाने पर आते रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)