डिज्नी की एनिमेटेड म्यूजिकल फिल्म 'द लॉयन किंग' की रीमेक 19 जुलाई को रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर पूरी दुनिया में जबरदस्त क्रेज है. शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान 'द लॉयन किंग' के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी है, शाहरुख के अलावा बॉलीवुड के कई कलाकारों की आवाज सुनने को मिलेगी.
डिज्नी की एनिमेटेड म्यूजिकल फिल्म 'द लॉयन किंग', पहली बार 1994 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म आज भी 90 के दशक में पैदा हुए लोगों को बचपन की याद दिला देती है. 'हकूना मटाटा' गाने से लेकर के 'मुफासा' की दर्दनाक मौत तक. अब 25 साल बाद 'द लॉयन किंग' एक बार फिर रिलीज की गई है और इस बार इस फिल्म को लोग हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी देख सकते हैं.
शाहरुख खान ने 'द लॉयन किंग' के हिंदी वर्जन में 'मुफासा' के लिए अपनी आवाज दी है
‘सिम्बा’ की आवाज बने हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान. ‘सिम्बा’ वो क्राउन प्रिंस, जिसे उसके अंकल ‘स्कार’ झुंड से बाहर निकाल देता है.
आर्यन की आवाज वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है .
आशीष विद्यार्थी ने 'द लॉयन किंग' के विलेन ‘स्कार’ को अपनी आवाज दी है.
श्रेयस तलपड़े इस फिल्म में 'टिमोन' की आवाज बनेंगे
संजय मिश्रा ने फिल्म में 'पुम्बा' को अपनी आवाज दी है.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी ने 'द लायन किंग' के 'जाजू' के लिए डब किया है.
'द लॉयन किंग' को जेफ नाथनसन ने लिखा है. ओरिजिनल एनिमेटिड क्लासिक डिज्नी की जानी-मानी फिल्मों में से एक है. यह इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलगु में 19 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)