ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘द लॉयन किंग’ के हिंदी वर्जन की ये है पूरी स्टारकास्ट

19 जुलाई को रिलीज होगी ‘द लॉयन किंग’ 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डिज्नी की एनिमेटेड म्यूजिकल फिल्म 'द लॉयन किंग' की रीमेक 19 जुलाई को रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर पूरी दुनिया में जबरदस्त क्रेज है. शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान 'द लॉयन किंग' के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी है, शाहरुख के अलावा बॉलीवुड के कई कलाकारों की आवाज सुनने को मिलेगी.

डिज्नी की एनिमेटेड म्यूजिकल फिल्म 'द लॉयन किंग', पहली बार 1994 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म आज भी 90 के दशक में पैदा हुए लोगों को बचपन की याद दिला देती है. 'हकूना मटाटा' गाने से लेकर के 'मुफासा' की दर्दनाक मौत तक. अब 25 साल बाद 'द लॉयन किंग' एक बार फिर रिलीज की गई है और इस बार इस फिल्म को लोग हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख खान ने 'द लॉयन किंग' के हिंदी वर्जन में 'मुफासा' के लिए अपनी आवाज दी है

19 जुलाई को रिलीज होगी ‘द लॉयन किंग’ 
‘मुफासा’ को शाहरुख ने दी आवाज
फोटो: क्विंट हिंदी 

‘सिम्बा’ की आवाज बने हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान. ‘सिम्बा’ वो क्राउन प्रिंस, जिसे उसके अंकल ‘स्कार’ झुंड से बाहर निकाल देता है.

19 जुलाई को रिलीज होगी ‘द लॉयन किंग’ 
‘सिम्बा’ के लिए आर्यन ने किया है डब
(फोटो: ट्विटर)

आर्यन की आवाज वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है .

View this post on Instagram

Watching this on repeat 😍

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आशीष विद्यार्थी ने 'द लॉयन किंग' के विलेन ‘स्कार’ को अपनी आवाज दी है.

19 जुलाई को रिलीज होगी ‘द लॉयन किंग’ 
‘स्कार’ को आवाज दी आशीष विद्यार्थी ने 
फोटो: क्विंट हिंदी 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रेयस तलपड़े इस फिल्म में 'टिमोन' की आवाज बनेंगे

19 जुलाई को रिलीज होगी ‘द लॉयन किंग’ 
‘टिमोन’ को आवाज दी है श्रेयस तलपड़े ने 
(फोटो: ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय मिश्रा ने फिल्म में 'पुम्बा' को अपनी आवाज दी है.

19 जुलाई को रिलीज होगी ‘द लॉयन किंग’ 
‘पुम्बा’ की आवाज में संजय मिश्रा 
(फोटो: ट्विटर)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी ने 'द लायन किंग' के 'जाजू' के लिए डब किया है.

19 जुलाई को रिलीज होगी ‘द लॉयन किंग’ 
‘जैजू’ की आवाज में असरानी 
(फोटो: ट्विटर)

'द लॉयन किंग' को जेफ नाथनसन ने लिखा है. ओरिजिनल एनिमेटिड क्लासिक डिज्नी की जानी-मानी फिल्मों में से एक है. यह इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलगु में 19 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×