ADVERTISEMENTREMOVE AD

भंसाली बोले- मैं कंट्रोवर्सी से घबराता नहीं, मुझे प्रेरणा मिलती है

भंसाली का विवादों से नाता, पहली फिल्म रिलीज के पहले दिन ही गुस्से में दर्शकों ने सिनेमाघर की कुर्सियां तोड़ दी थीं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली फिल्मों पर होने वाले विवाद से परेशान नहीं होते. उनका मानना है कि इससे वो फिल्में बनाने के लिए और ज्यादा मोटिवेट होते हैं.

बता दें कि भंसाली ने विवादों में घिरी अपनी मोस्ट अवटेड फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म को लेकर रोज नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं.

फिल्म में खिलजी और पद्मावती के बीच कुछ इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं, जिसको लेकर राजपूत करणी सेना लगातार विरोध कर रही है. रिलीज होते ही जयपुर में फिल्म के पोस्टर जलाए गए थे. राजपूत करणी सेना ने पद्मावती फिल्म में इतिहास से कथित छेड़छाड़ के विरोध में फिल्म की जयपुर में शूटिंग के दौरान भंसाली के साथ दुर्व्यवहार किया था. शूटिंग सेट पर काफी हंगामा भी किया गया था.

यही नहीं मार्च में महाराष्‍ट्र के कोल्‍हापुर में कुछ अज्ञात लोगों ने ‘पद्मावती’ के सेट को आग लगा दी थी, जिससे सेट को काफी नुकसान पहुंचा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

“पहली फिल्म के रिलीज पर दर्शकों ने तोड़ी थी कुर्सियां”

भंसाली ने कहा कि वो जीवन के संघर्षों को निगेटिव रूप से नहीं लेते हैं.

मेरी किसी भी फिल्म की शूटिंग आसान नहीं रही. जब मैंने अपनी पहली फिल्म ‘खामोशी : द म्यूजिकल’ का डायरेक्शन किया था, तब भी मेरे सामने कई मुश्किलें आई थीं और मैं उनसे निपटा था. मेरी पहली फिल्म को रिलीज के पहले दिन ही फ्लॉप करार दे दिया गया और ऐसी खबरे आईं कि गुस्से में दर्शकों ने सिनेमाघर की कुर्सियां तोड़ दी थीं. मुझे आश्चर्य हुआ कि मैंने ऐसा क्या कर दिया कि उन्हें इतना गुस्सा आया.

‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’ और ‘ब्लैक’ जैसी फिल्म बनाने वाले भंसाली ने कहा,

मैं संघर्ष, तकलीफ और विवादों को निगेटिव पावर के रूप में नहीं देखता. मेरे लिए ये ऐसी फिल्में बनाने की प्रोत्साहन राशि हैं जिन्हें मैं बनाना चाहता हूं. हां, अगर मुझे स्ट्रेस-फ्री फिल्म बनानी पड़े, तो मुझे जरूर चिंता में होना चाहिए.

‘पद्मावती’ की शूटिंग रणवीर सिंह के हिस्से की शूटिंग के साथ खत्म हो गई है. अब फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है.

भंसाली की फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. ये 1 दिसंबर को रिलीज होगी.

(इनपुट: IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×