ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय दत्त की फिल्म ‘पानीपत’ पर अफगानिस्तान में क्यों मचा बवाल?

इस फिल्म की कहानी पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संजय दत्त की फिल्म ‘पानीपत’ के ट्रेलर को लेकर अफगानिस्तान में बवाल मचा हुआ है. इस फिल्म में मराठाओं और अफगानिस्तान के सुल्तान अहमद शाह अब्दाली के बीच पानीपत में हुई लड़ाई को दिखाया गया है. इस फिल्म में संजय दत्त ने अहमद शाह अब्दाली का रोल निभाया है, जिसको लेकर अफगानिस्तान के सोशल मीडिया यूजर ने नाराजगी जताई है, लोगों ने ट्रेलर देखकर अहमद शाह अब्दाली के किरदार को निगेटिव तरीके से दिखाने की शिकायत की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने भारतीय फिल्म मेकर्स से अपील की है कि अब्दाली के किरदार को नकारात्मक न दिखाएं. अब्दाली को अफगानिसत्तान में सम्मान से 'अहमद शाह बाबा' कहते हैं

संजय दत्त ने ट्विटर जैसे ही फिल्म का पोस्टर शेयर किया था उस पर कंमेंट करते हुए भारत अफगानिस्तान के पूर्व राजदूत शाइदा अब्दाली ने ट्वीट किया-

डियर संजय दत्त जी, ऐतिहासिक तौर पर भारतीय सिनेमा की भारत और अफगान के संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका रही है. मुझे उम्मीद है कि ‘पानीपत’ फिल्म ने हमारे साझा इतिहास के इस अहम घटनाक्रम को लेकर इस बात को ध्यान में रखा होगा.

इस फिल्म की कहानी पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है. ये लड़ाई 14 जनवरी 1761 को मराठाओं और अफगानिस्तान के सुल्तान अहमद शाह अब्दाली के बीच पानीपत में हुई थी.भारी भरकम बजट से बनने वाली इस फ‍िल्‍म में एक्शन सीन की भरमार है. फिल्म पानीपत में पहली बार संजय दत्त और अर्जुन कपूर एक साथ सिल्वर स्क्रिन पर नजर आने वाले हैं.अर्जुन कपूर अपने करियर में पहली बार न केवल किसी पीरियड फिल्म का हिस्सा हैं, बल्कि वह पहली बार किसी योद्धा के रूप में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- पानीपत’ का ट्रेलर रिलीज, अब्दाली और मराठाओं के जंग की कहानी

इस फिल्म में संजय और अर्जुन के अलावा कृति सेनन और जीनत अमान भी लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×