ADVERTISEMENTREMOVE AD

धर्मेंद्र का ट्वीट, ऊंट पर बैठे इंसान को भी कुत्ता काट जाता है

डेंगू की वजह से अस्पताल में भर्ती थे धर्मेंद्र

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं, लेकिन अपनी बीमारी में भी उनकी जिंदादिली झलक रही है. सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी को लेकर धर्मेंद्र ने चुटकी ली है. धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वो लखनऊ गए थे और वहां उन्हें डेंगू हो गया है. इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र ने लिखा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘दोस्तों लखनऊ गया था, अचानक डेंगू नाम की बेशर्म बीमारी ने आ घेरा. अब जरा आराम है. ऊंट पर बैठे इंसान को भी कुत्ता काट जाता है.

वहीं धर्मेंद्र ने एक न्यूजपेपर की कटिंग शेयर कर अपने फैंस को उनकी दुआओं को लिए शुक्रिया कहा है और बताया है कि अब उनकी सेहत ठीक है.

धर्मेंद्र को डेंगू हो गया था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी हफ्ते सोमवार को धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिली थी. फिलहाल को अपने घर पर आराम कर रहे हैं. डेंगू की वजह से उन्हें तीन दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा था.

धर्मेंद्र अपना ज्यादातर वक्त लोनावला के अपने फॉर्महाउस में बिताते हैं, जहां वो खेती करते हैं, अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते हैं.लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से अब वो मुंबई में अपने परिवार के साथ हैं. उनके बड़े बेटे सनी देओल ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर ले गए थे.

ये भी पढ़ें- राखी पर धर्मेंद्र को याद आई वो बहन, जिसकी बालकनी में सोते थे

83 साल के धर्मेंद्र कुछ दिन पहले ही अपने पोते करण देओल की फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ के प्रमोशन के लिए कई टीवी शोज पर भी नजर आए. करण देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा है. एक रिएलिटी शो के दौरान धर्मेंद्र काफी इमोशनल भी हो गए थे.

ये भी पढ़ें- जब पोते की फिल्म के प्रमोशन में पहुंचे धर्मेंद्र हो गए भावुक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×