ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉलीवुड को डिंपल की ‘ना’, बैटमैन के डायरेक्टर ने खुद आकर दिया रोल

ये फिल्म ‘इंटरनेशनल स्पाइंग के इर्द-गिर्द घूमती एक एपिक एक्शन फिल्म’ बताई जा रही है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डिंपल कपाड़िया हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म में नजर आएंगी. कपाड़िया को नोलन ने अपनी एगली फिल्म 'टेनेट' के लिए साइन किया है. हॉलीवुड के इतने बड़े डायरेक्टर की इस फिल्म में डिंपल का रोल निभाना बड़ी बात है. क्या आपको मालूम है कि डिंपल को ये रोल मिला कैसे? इसकी कहानी भी काफी इंट्रेस्टिंग है!

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों की मानें, तो इस रोल के लिए जूही चावला, अमृता सिंह और जरीना वहाब जैसे कई नामी-गिरामी एक्टर्स को ऑडिशन के लिए अप्रोच किया गया था. नीना गुप्ता और सुहासिनी मुलय समेत कुछ एक्टर तो इसका ऑडिशन देने के लिए अमेरिका के लॉस एंजेलिस में वॉर्नर ब्रदर स्टूडियो तक चले गए थे.

वहीं डिंपल कपाड़िया, जो ये रोल लेने में ज्यादा उत्साहित नहीं थीं, ऑडिशन के लिए लॉस एंजिलिस जाने के लिए न तैयार हुईं और न ही लाइनें बोलते हुए अपनी क्लिप उन्हें भेजी.

मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक नोलन चाहते थे कि इस रोल के लिए डिंपल कपाड़िया ट्राई करें. तो डिंपल न ऑडिशन के लिए अमेरिका गईं और न ही अपनी क्लिप भेजी, फिर उन्हें ये रोल मिला कैसे?

ऐसे मिला डिंपल कपाड़िया को रोल

कुछ हफ्ते पहले, क्रिस्टोफर नोलन रेकी के लिए भारत आए हुए थे. भारत आने पर उन्होंने खुद डिंपल कपाड़िया के साथ एक मीटिंग सेट की और उनके साथ लाइन रीडिंग का एक सेशन यूं ही रख लिया. डिंपल से नोलन इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने कपाड़िया को फिल्म के लिए साइन कर लिया.

हॉलीवुड में डायरेक्टर्स और कास्टिंग एजेंट किसी फिल्म के लिए कास्टिंग करते समय ऑडिशन टेप रखते हैं, लेकिन कपाड़िया की कास्टिंग के समय ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने डिंपल कपाड़िया का पुराना काम देखा और महसूस किया कि वो इस रोल के लिए परफेक्ट हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड सितारों ने दी कपाड़िया को बधाई

डिंपल कपाड़िया के हॉलीवुड फिल्म साइन करने पर बॉलीवुड से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना ने मां के फिल्म साइन करने पर लिखा, 'बधाई हो मां! आप पर गर्व है. आप अमेजिंग हैं. आप हम सभी के लिए एग्जांपल सेट कर रही हैं कि उम्र टैलेंट की राह में रुकावट नहीं है.'

अनिल कपूर ने लिखा, 'असाधारण'. अनुराग कश्यप ने डिंपल कपाड़िया की उपलब्धि पर लिखा, 'बहुत बढ़िया... क्रिस नोलन की फिल्म में डिंपल कपाड़िया... वॉओ.' ऑस्कर जीतने वाली गुनीत मोंगा ने भी डिंपल कपाड़िया को बधाई देते हुए कहा, 'बधाई हो मैम! आप पर गर्व है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैटमैन सीरीज को डायरेक्ट कर चुके हैं क्रिस्टोफर नोलन

क्रिस्टोफर नोलन अपनी फिल्मों की सीक्रेसी के लिए जाने जाते हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के ऑडिशन के लिए भी जब सीन दिए गए, तो वो भी इस फिल्म से नहीं थे. ये फिल्म 'इंटरनेशनल स्पाइंग के इर्द-गिर्द घूमती एक एपिक एक्शन फिल्म' बताई जा रही है. इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने ज्यादा जानकारी रिलीज नहीं की है.

क्रिस्टोफर नोलन, बैटमैन सीरीज ‘द डार्क नाइट ट्राइलॉजी’, ‘इंस्पेशन’, ‘इंटरसेलर’ और ‘डनकर्क’ जैसी मशहूर फिल्में बना चुके हैं. उन्हें प्रतिष्ठीत ऑस्कर और बाफ्टा अवॉर्ड्स में कई नॉमिनेशन भी मिल चुके हैं.

'टेनेट' डिंपल कपाड़िया का पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट है. इस फिल्म में उनके साथ रॉबर्ट पैटिनसन, एरॉन टेलर-जॉनसन और माइकल केन लीड रोल में होंगे. ये फिल्म अगले साल 17 जुलाई को रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×