आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्टीट कर आयुष्मान की फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन की जानकारी दी है.
‘ड्रीम गर्ल’ से पहले रिलीज हुई आयुष्मान की फिल्म ‘बधाई हो’ नें 7.35 करोड़, ‘आर्टिकल 15’- 5.02 करोड़, ‘शुभ मंगल सावधान’- 2.71 करोड़, ‘अंधाधुन’- 2.70 करोड़ और ‘बरेली की बर्फी’ ने 2.42 करोड़ की कमाई की थी.
इस फिल्म में आयुष्मान फोन पर पूजा बनकर लोगों से बात करते हैं, उनकी सुरीली आवाज का पूरा शहर दिवाना बना जाता है. फिल्म का प्लॉट काफी दिलचस्प है और आयुष्मान की एक्टिंग भी शानदार हैं. आयुष्मान की अदाएं, दिल के टेलीफोन की घंटी बजा देती हैं. इस फिल्म में उनके पिता के किरदार में हैं अन्नु कपूर जिसके साथ उनकी जुगलबंदी काफी मजेदार है.
ये भी पढ़ें- ’ड्रीम गर्ल’ Review: सिर्फ आयुष्मान खुराना के कंधे पर टिकी फिल्म
इस फिल्म में आयुष्मान ने अपनी अदाकारी के इतने रंग दिखा दिए हैं, कि हर कोई उनका दीवाना बन जाए. हरियाणवी से लेकर पंजाबी, भोजपुरी डायलॉग और उनके चेहरे के भाव उनका लड़की बनकर लोगों को रिझाना, तो कभी अपने पिता से बहस करता एक नौजवान लड़का.
आयुष्मान की पिछली फिल्मों पर नजर डालें तो उनके करियर की गाड़ी इस वक्त तेज रफ्तार में दौड़ रही है, ड्रीम गर्ल से पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म आर्टिकल 15 को भी लोगों ने काफी पसंद किया था, इस फिल्म में वो एक पुलिस अफसर के किरदार में थे. उससे पहले आई उनकी फिल्में अंधाधुन और बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. अंधाधुन के लिए तो उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला.
ये भी पढ़ें- पर्दे की ‘ड्रीम गर्ल’,एक्टिंग का ‘गोलमाल’,अमोल से खास हैं आयुष्मान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)