अपने एक इशारे से पूरी दुनिया में मशहुर हुई प्रिया प्रकाश के गाने के खिलाफ अब फतवा जारी हो गया है. हैदराबाद में जामिया निजामिया ने मलयालम फिल्म ‘‘ओरू अदार लव'' के इस गाने के खिलाफ फतवा जारी करते हुए कहा है कि सरकार को इसे हटा देना चाहिए क्योंकि यह मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है.
कुछ स्थानीय मुस्लिमों के गाने पर सवाल उठाने के बाद जामिया निजामिया ने शुक्रवार को फतवा जारी किया. जामिया निजामिया के एक अधिकारी ने बताया कि उमर लुलू निर्देशित फिल्म के मानिक्य मलाराया पूवी गाने में कुछ ‘‘आपत्तिजनक’’ शब्द हैं जो मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करते हैं. ये गाना मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करता है.
इससे पहले फिल्म डायरेक्टर उमर लुलू के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया गया था. शिकायत में कहा गया है कि फिल्म के गाने से मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंची है.
ये भी पढ़ें-
कितनी कोमल हैं भावनाएं कि प्रिया प्रकाश की मोहक अदा से भड़क गईं
अपने कजरारे नैनों से रातों रात धूम मचाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर इंटरनेट की सनसनी बन गई हैं. नतीजा ये हुआ कि देखते ही देखते प्रिया के इंस्टाग्राम अकाउंट, फेसबुक अकाउंट के आगे ब्लू टिक लग गया यानी उनका अकाउंट वेरिफाइड हो गया और उनके फॉलोअर्स की संख्या 26 लाख से ज्यादा पहुंच गया. लेकिन 2 दिनों में स्टार बनने की ये कामयाबी प्रिया के लिए नई मुसीबत बन गई है.
जिस गाने ने प्रिया को चंद घंटों में स्टार बना दिया उसी गाने के कारण हैदराबाद के कुछ युवाओं ने प्रिया प्रकाश और प्रोड्यूसर के खिलाफ धर्म विशेष की संवेदना आहत करने के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दिया तो अब इसके खिलाफ फतवा जारी हो गया है.
ये भी पढ़ें-
माणिक्य मलराय पूवी गाने में प्रिया प्रकाश और रोशन अब्दुल रऊफ नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग को शान रहमान ने कंपोज किया है और विनीत श्रीनिवासन ने आवाज दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)