ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद एनकाउंटर पर क्या है बॉलीवुड का रिएक्शन?

हैदराबाद रेप और मर्डर केस में शामिल चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हैदराबाद रेप और मर्डर केस में शामिल चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. शुक्रवार को जैसे ही ये खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने लगे. कुछ लोग एनकाउंटर को सही ठहरा रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. तमाम फिल्मी हस्तियां भी इस पर अपना रिएक्शन दे रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने तेलंगाना पुलिस को एनकाउंटर के लिए बधाई दी है.

सायना नेहवाल ने भी पुलिस को सैल्यूट किया है.

विवेक ओबेरॉय ने भी इस एनकाउंटर को सही ठहराया है.

साउथ के स्टार नागार्जुन ने अपने ट्वीट में लिखा-

जहां कुछ स्टार्स इस एनकाउंटर का सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने वैसे तो खुद कोई ट्वीट नहीं किया है, लेकिन ऐसे ट्वीट को रीट्वीट जरूर किया है, जो इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं.

हैदराबाद रेप और मर्डर केस में शामिल चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है.
स्वरा ने करूणा नंदी के ट्वीट को किया रीट्वीट
(फोटो: स्क्रीन शॉट  ट्विटर)

पुलिस ने दावा किया है कि घटनास्थल पर ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की, जिसके बाद क्रॉस फायरिंग में चारों मारे गए. हैदराबाद में कुछ कॉलेज की लड़कियों ने इसका जश्न मनाया. वहीं कुछ लोगों ने इस एनकाउंटर पर सवाल भी खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि सजा कानून और न्यायपालिका के तहत मिलनी चाहिए.

बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने इस एनकाउंटर को गलत बताया है. उन्होंने कहा-

“उन्हें इस जघन्य अपराध के लिए फांसी की सजा मिलनी चाहिए थी. लेकिन आप बंदूक उठाकर किसी को इसलिए नहीं मार सकते हैं क्योंकि आप चाहते हैं. उन्हें कानून के तहत ही सजा मिलनी चाहिए. क्योंकि कानून का प्रोसेस काफी धीमा है तो आप किसी को मार नहीं सकते हैं. जो भी हुआ है वो काफी खतरनाक है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×