Game of Thrones का चौथा एपिसोड टेलीकास्ट होने से पहले ही लीक हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएस में रविवार 9 बजे टेलीकास्ट होने से पहले ही थाईलैंड के एक Reddit यूजर ने दावा किया कि GOT का ये एपिसोड लीक हो गया है. यूजर ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर कर ये दावा कि ये इसी एपिसोड का है.
ट्विटर और यूट्यूब पर कई क्लिप शेयर किए गए, जिसको जल्दी ही हटा लिया गया. वहीं एक 30 सेकेंड का वीडियो पर शेयर किया गया, जिसमें शो के कुछ महत्वपूर्ण किरदारों की मौत दिखाई गई थी.
इसके पहले भी लीक हुआ था Game of Thrones का एपिसोड
Game of Thrones के एपिसोड के लीक होने का कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले के एपिसोड भी शो के शेड्यूल टाइम से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गए थे. दुनिया के सबसे पॉप्युलर शो ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ के आठवें सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि ये वेब सीरीज का आखिरी सीजन है.
यह भी पढ़ें: GoT प्रीमियर में 9 सीन सीरीज के पहले एपिसोड जैसे थे, पहचान पाए आप?
‘गेम ऑफ थ्रोंस’ को दुनिया का सबसे पॉप्युलर टीवी शो कहा जाता है. पिछला सीजन रिलीज होने से पहले ही शो के एपिसोड्स लीक हो गए थे. इसलिए इस बार इस मामले को लेकर मेकर्स ने खास एहतियात बरती थी, लेकिन इसके बावजूद एपिसोड लीक होने की खबरें सामने आ रहीं हैं. पहले एपिसोड से लेकर चौथे एपिसोड तक हर बार टेलीकास्ट से पहले ही लीक होने की खबरें आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: Game of Thrones: नॉस्टेल्जिया से भरा है 8वें सीजन का पहला एपिसोड
यह भी पढ़ें: ‘केवाड़ पकड़ा हो...’,भोजपुरी में GOT के चुनिंदा डायलॉग
यह भी पढ़ें: GoT प्रीमियर में 9 सीन सीरीज के पहले एपिसोड जैसे थे, पहचान पाए आप?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)