ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID19: लॉकडाउन में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च हुईं कनिका कपूर 

लंदन से लौटने के बाद पॉजिटिव आया था कनिका कपूर का COVID-19 टेस्ट.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लॉकडाउन में घर बैठे लोग देश- दुनिया की जानकारी के लिए हर चीज इंटरनेट पर ढूंढ़ते हैं. कोरोना वायरस के खतरे के चलते देश में लगाए गए लॉकडाउन के बीच लोग इंरटनेट पर क्या सर्च कर रहे हैं, इसे लेकर याहू ने एक सर्वे किया. इस सर्वे में क्या क्या सर्च हुआ उसके बारे में बताया गया है. इसी में ये भी जानकारी दी गई है कि कौन-कौन से सेलिब्रिटीज लॉकडाउन से पहले ज्यादा सर्च हुए थे और कौन कौन से लॉकडाउन के बाद.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्वे के मुताबिक सेलिब्रिटीज में सबसे ज्यादा सर्च कन‍िका कपूर को किया गया. लॉकडाउन से पहले मनोरंजन जगत में लोग सबसे ज्यादा प्रियंका चोपड़ा के बारे में सर्च करते थे. मार्च के अंत तक सिंगर कनिका कपूर को 'बेबी डॉल' सिंगर के रूप में जाना जाता था और वो एक बैक ग्राउंड सिंगर के तौर पर फेमस थीं. लेकिन जबसे उनका COVID-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया, उस दिन के बाद से वो विवादों में आ गईं.

लॉकडाउन से पहले फीमेल सेलेब्रिटीज में सबसे ज्यादा प्रियंका चोपड़ा को सर्च किया जाता था और उनके बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर थीं कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण. कनिका पर लखनऊ पुलिस ने लापरवाही के लिए केस दर्ज कर लिया था. वहीं कनिका के कई बड़े नेताओं और सेलिब्रिटीज के साथ संपर्क में आने की खबर चारों ओर फैल गई. इसके बाद उनके बारे में जानने की उत्सुकता लोगों में बढ़ गई.

नतीजा ये हुआ कि कनिका ने रजनीकांत तक को ऑनलाइन सर्च में पछाड़ दिया. यानी, कनिका कपूर ने सिर्फ फीमेल सेलिब्रिटीज को ही नहीं, बल्कि मेल सेलिब्रिटीज को भी पछाड़ दिया क्यूंकि लोग रोज उनकी तबीयत, उनके टेस्ट्स और उनके ठीक होने की खबरों को लगातार सर्च कर रहे थे. लॉकडाउन के दौरान, प्रियंका चोपड़ा दूसरे नंबर पर आ गईं और उनके पीछे रहीं दिशा पाटनी, दीपिका पादुकोण और सारा अली खान जबकि कैटरीना कैफ टॉप 5 सर्चेस की लिस्ट से बाहर हो गईं.

मेल सेलेब्रिटीज की बात करें, तो रजनीकांत, सलमान खान और आमिर खान, लॉकडाउन से पहले मोस्ट सर्चड मेल सेलेब्रिटीज की लिस्ट में टॉप 3 पर थे. लॉकडाउन के बाद, लोगों से आग्रह करते हुए कि सब अपने घर पर रहें, अमिताभ बच्चन और रजनीकांत पहले और दूसरे नंबर पर आ गए. वहीं, सलमान खान नंबर 3 पर खिसक गए. सलमान खान ने लॉकडाउन के समय, लोगों से घर पर ही रहने का आग्रह करते हुए, फिल्म 'शोले' के डायलॉग को थोड़ा सा बदल कर एक वीडियो बनाया जिसमें वो 'जो डर गया, समझो वो बच गया' कहते नजर आए.

सामाजिक सेवा की घोषणाओं से लेकर डोनेशंस तक और लॉकडाउन में किस तरह से अपना दिन बिता रहे हैं- ये सब सोशल मीडिया पर बताते हुए, सेलेब्रिटीज लोगों की नजरों में बने रहे. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने लॉकडाउन के दौरान टॉप 5 सर्च किए गए मेल सेलेब्रिटीज की लिस्ट को पूरा कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×