सैफ अली की फिल्म ‘लाल कप्तान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, इस फिल्म में सैफ नागा साधु के रोल में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआत सैफ के इस डायलॉग से होती है- ‘आदमी के पैदा होते ही काल अपने भैंसे पर बैठकर चल पड़ता है,उसे वापस लाने. आदमी की जिंदगी उतनी, जितना वक्त उस भैंसे को उसके पास पहुंचने में लगता है.’
ट्रेलर में सैफ का लुक काफी अलग है, लंबे बाल, जटाएं और लंबी दाढ़ी में सैफ तलवारबाजी करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में सैफ का किरदार काफी हिंसक दिखाया गया है, वहीं सोनाक्षी सिन्हा की आवाज भी है, हालांकि वो नजर नहीं आती हैं.
लाल कप्तान के ट्रेलर से पहले सोमवार को इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसको लेकर लोगों ने खूब मजाक बनाया था.लोग सैफ की तुलना Pirates of the Caribbean के जैक स्पैरो से करने लगे.
इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा मानव विज, जोया हुसैन, दीपक डोबरियाल और सिमोन सिंह भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, सोनाक्षी फिल्म में कैमियो रोल में हैं. ये फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी.
सैफ पहले ही कह चुके हैं कि इस फिल्म की शूटिंग में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. नागा साधु का वेश बनाना भी आसान नहीं था. मेकअप में कभी 40 मिनट तो कभी दो घंटे तक लग जाते थे.
वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने कहा है, "लाल कप्तान उस तरह की फिल्म है जो खास तौर से अपनी खुद की एक शैली पैदा करती है’’
डीएनए को दिए पुराने इंटरव्यू में, सैफ ने कहा था कि ये फिल्म अब तक की उनकी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है. "ये दो भाइयों की कहानी है और मेरा किरदार, जो कि एक जानवर की तरह दिखाया गया है, वो अपने अधिकारों के लिए लड़ता है."
ये भी पढ़ें- ‘लाल कप्तान’ का फर्स्ट लुक, अब नागा साधू के लुक में सैफ अली खान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)