ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीका के स्टूडियो में मिली उनकी मैनेजर की लाश, ड्रग ओवरडोज का शक

मीका सिंह की मैनेजर सौम्या खान उनके बंगले में बने स्टूडियो में रहती थीं. शुक्रवार को यहां से उनकी लाश मिली 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मशहूर प्लेबैक सिंगर मीका सिंह की मैनेजर सौम्या खान ने मुंबई के अंधेरी में नींद की गोलियां खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. वर्सोवा पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर राघवेंद्र ठाकुर के मुताबिक मीका की मैनेजर उनके अंधेरी स्थित चार मंजिला बंगले की पहली मंजिल के स्टूडियो में रहती थीं. सौम्या के शव को पंजाब में रहने वाले उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस को साजिश की आशंका नहीं

राघवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस को इस मामले में किसी साजिश की आशंका नजर नहीं आ रही है. पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सौम्या ने बहुत ज्यादा नींद की गोलियां खा ली थीं. मीका सिंह ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके शोक जताया है. मीडिया खबरों में कहा गया गया है कि सौम्या डिप्रेशन से जूझ रही थीं और ड्रग ओवरडोज से उनका निधन हुआ है.

मीका ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी जानकारी

मीका सिंह ने सौम्या तस्वीर शेयर करते लिखा है- वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरुजी की फतेह. ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी सौम्या खान अब इस दुनिया में नहीं रहीं. उन्होंने बहुत कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह अपने पीछे ढेरों खूबसूरत यादें छोड़ गई हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. सौम्या के परिवार और उनके पति के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.

पुलिस नहीं मान रही आत्महत्या का मामला

मीका सिंह की मैनेजर सौम्या खान की मौत को आत्महत्या माना जा रहा है. हालांकि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या नहीं मान रही है इसलिए दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है.

0

खबरों में कहा गया है कि इस मामले में मीका से भी पूछताछ हो सकती है. चूंकि सौम्या की लाश उनके स्टुडियो से मिली है इसलिए उन्हें भी शक के दायरे में रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×