ADVERTISEMENTREMOVE AD

Miss Universe: बिहार के निखिल आनंद बने 'मिस यूनिवर्स इंडिया' के नए राष्ट्रीय निदेशक

Nikhil Anand ने साल 2014 में अपनी कंपनी Glamanand एंटरटेनमेंट लॉन्च किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार (Bihar) के निखिल आनंद (Nikhil Anand) दुनिया के सबसे बड़े ब्यूटी कॉम्पिटिशन मिस यूनिवर्स के फ्रेंचाइजी होल्डर बन गए हैं. इसी के साथ वो मिस यूनिवर्स इंडिया के नए राष्ट्रीय निदेशक भी होंगे. इसके साथ ही उनकी कंपनी के पास कई अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं (International Beauty Competition) का भी फ्रेंचाइजी है. आपको बता दें कि 2010 से 2012 तक सुष्मिता सेन (Susmita Sen) भी मिस यूनिवर्स इंडिया निदेशक रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दुनिया के कुछ चुनिंदा फैशन उद्यमियों में से एक निखिल आनंद की कंपनी ग्लैमानंद ग्रुप (Glamanand group) अब दुनिया के सबसे बड़े सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स के लिए भारतीय प्रतिनिधि का चयन करेगी.

कौन हैं निखिल आनंद?

बिहार के दरभंगा के रहने वाले निखिल आनंद हमेशा से फैशन और ग्लैमर की दुनिया से प्रभावित रहे हैं. LinkedIn प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने साल 2015 में गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.

कॉलेज में पढ़ाई के दौरान भी उनका इंटरेस्ट फेशन और ग्लैमर की ओर था. कॉलेज थर्ड ईयर में निखिल ने मिस्टर नॉर्थ इंडिया कॉम्पिटिशन में भाग लिया और फाइनलिस्ट भी रहे.

साल 2014 में उन्होंने अपनी कंपनी ग्लैमानंद एंटरटेनमेंट लॉन्च किया, जो शुरू में फैशन कार्यक्रम आयोजित करती थी.

अपनी खुद की कंपनी शुरू करने के तुरंत बाद 2015 में आनंद ने मिस अर्थ और मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता हासिल की. इसके बाद 2016 में मिस टीन इंटरनेशनल के ओनर बने, जिसका मालिकाना हक उस समय कोस्टा रिका के एनरिक गोंजालेज के पास था. कुछ ही समय बाद उन्होंने मिस मल्टीनेशनल का कार्यभार भी संभाला. और इस तरह वह दुनिया के सबसे कम उम्र के ब्यूटी कंपटीशन डायरेक्टर बन गए. आज, उनकी कंपनी के पास भारत में सबसे अधिक सौंदर्य प्रतियोगिताओं का मालिकाना हक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×