ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मोतीचूर चकनाचूर’ की डायरेक्टर क्यों कह रही हैं मत देखो मेरी फिल्म

इसी शुक्ववार को रिलीज हुई थी मोतीचूर चकनाचूर

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इसी हफ्ते रिलीज हुई नवाजुद्दीन और आथिया शेट्टी की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर को देखकर दर्शकों के ख्वाब भी चकनाचूर हो गए. फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई और अब फिल्म को लेकर एक और कंट्रोवर्सी जुड़ गई है. फिल्म की डायरेक्टर देबमित्रा बिस्वाल लोगों से इस फिल्म को ना देखने की अपील कर रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
देबमित्रा ने फेसबुक पर लंबा सा पोस्ट लिखा है, जिसमें वो बता रही हैं कि रिलीज हुई फिल्म वो नहीं है, जो उन्होंने बनाई थी. उन्होंने ये भी लिखा है कि फिल्म उस तरह से एडिट नहीं हुई है, जिस तरह से वो चाहती थीं. यहां तक कि फिल्म से कई सींस के गायब होने की भी उन्होंने बात की है. 

फिल्म के रिलीज से पहले ही प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की भी लड़ाई सामने आ गई थी. देबमित्रा का आरोप था कि उनके ड्यूज क्लियर नहीं किए गए. देबमित्रा कोर्ट भी पहुंचीं. अब वो लोगों से कह रही हैं कि मैंने इतनी मेहनत से फिल्म बनाई थी, लेकिन कुछ लोगों ने इसे बर्बाद कर दिया.

इसी शुक्ववार को रिलीज हुई थी मोतीचूर चकनाचूर

‘मोतीचूर चकनाचूर’ की समस्या यही है कि नयी तरह की चीजों को फिल्म में रखने के बावजूद अंत तक पहुंचने का तरीका पुराना ही हो जाता है. इसके अलावा, वैवाहिक जिंदगी में हिंसा या दहेज जैसी दकियानूसी सामाजिक प्रथाओं जैसी विषयों पर फिल्म एक अस्पष्ट और विरोधाभासी स्टैंड लेती है. फिल्म पर तरस आती है, क्योंकि इसमें कुछ अच्छे एंटरटेनिंग पल हैं, जिसे सही तरीके से नहीं दिखाया गया है. अगर ऐसा होता तो यह दमदार हो सकती थी.

ये भी पढ़ें- ‘मोतीचूर चकनाचूर’Review: घिसी-पिटी कहानी, दर्शकों के अरमान चकनाचूर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×