ADVERTISEMENTREMOVE AD

संगीतकार वाजिद खान का कोरोना से निधन, मुंबई में अंतिम संस्कार

42  साल के वाजिद खान किडनी की बीमारी से भी परेशान थे,

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संगीतकार वाजिद खान का रविवार को निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत कोरोना से हुई है. फिल्म इंडस्ट्री में साजिद-वाजिद की जोड़ी काफी मशहूर है.उनकी अचानक मौत से फिल्मी दुनिया के लोगों को भी सदमा लगा है. अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर लाया गया. उनके करीबी उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
42  साल के वाजिद खान किडनी की बीमारी से भी परेशान थे, पिछले कई दिनो से उनका इलाज भी चल रहा थे. उनका किडनी ट्रांसप्लाट भी हुआ था. कुछ दिन पहले की उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया जिसके बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. वो कई दिन से वेंटिलेटर पर थे और रविवार रात तो वो जिंदगी की जंग हार गए और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 

बॉलीवुड के कई स्टार्स ने उनके निधन पर शोक जताया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी वाजिद को याद करते हुए ट्वीट किया है.

परीणिती चोपड़ा ने भी वाजिद खान के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है.

साजिद-वाजिद की जोड़ी ने कुछ दिन पहलेल ही सलमान का गाना भाई भाई एंड प्यार कोरोना कंपोज किया था. ये दोनों सलमान खान के फेवरेट कंपोजर हैं. वाजिद खान ने अपना करियर सलमान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से किया था. इसके अलावा उन्होंने पार्टनर, जलवा वांटेड, वीर जैसी फिल्मों में सलमान के लिए काम किया.

ये भी पढ़ें- COVID-19:भारत में 24 घंटे में 8392 नए केस, 230 लोगों की मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×