भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले और मौतें सामने आई हैं. पिछले 24 घंटे में 8392 नए केस और 230 मौत रिपोर्ट की गईं. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1 लाख 90 हजार पार कर गए हैं. अब तक 5394 लोगों की COVID-19 से मौत हो चुकी है. वहीं, 93,322 एक्टिव केस हैं और 91,819 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस के कुल केस 1 लाख 90 हजार 535 हैं.
वहीं, इससे पहले रविवार, 31 मई को 8380 नए केस रिपोर्ट किए गए थे.
इसी के साथ भारत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में 7वें नंबर पर पहुंच गया है. 17 लाख केसों के साथ अमेरिका पहले, 5 लाख केसों के साथ ब्राजील दूसरे, 4 लाख केसों के साथ रूस तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, इसके बाद यूनाइटेड किंगडन चौथे, स्पेन पांचवें, इटली छठे, भारत सातवें, फ्रांस आठवें, जर्मनी नौवें और पेरू दसवें नंबर पर है.
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 61 लाख पार कर गया है. अब तक 3 लाख 72 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में लॉकडाउन खुलना शुरू
देश में लगातार केस बढ़ने के बावजूद, जून में लॉकडाउन खोलने की तैयारी है. सरकार 8 जून से कई सेक्टर को खोलने जा रही है. वहीं, आज से 200 पैसेंजर ट्रेनों की सुविधा भी शुरू हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)