एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR ने कई अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रच दिया है. इस फिल्म का गाना 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) जबरदस्त धमाल मचा रहा है. जब से 'Naatu Naatu' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला, तब से ही इस धांसू सॉन्ग की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. इस बीच कोरिया दूतावास के स्टाफ ने इस गाने पर जमकर डांस किया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं अब इस वीडियो पर पीएम मोदी ने भी कमेंट किया है.
कोरिया एंबेसी स्टाफ ने किया 'नाटू नाटू' पर जमकर डांस
दरअसल, भारत में कोरिया दूतावास ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो को साझा किया है. जिसमें कोरियाई राजदूत चांग जे बोक के साथ एंबेसी में काम कर रहा स्टाफ 'नाटू नाटू' गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहा है. इसके साथ ही कैप्शन भी लिखा है-
'क्या आप नाटू को जानते हैं? हम कोरिया दूतावास का 'Naatu Naatu' डांस कवर शेयर करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं.आप भी देखिए इस गाने पर कोरियन राजदूत चांग जे बोक के साथ पूरे स्टाफ का धमाकेदार डांस.
वहीं, अब पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस वीडियो को रीट्विट किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा- जीवंत और मनमोहक टीम प्रयास.
बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने नाटू-नाटू को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी थी.
वहीं अब हर कोई सोशल मीडिया पर इस कोरियन दूतावास के स्टाफ की डांस स्किल्स की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- 'इस मनमोहक प्रदर्शन के लिए आपकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'डांस तो गजब का किया ही है, देखकर लग रहा है कि सभी ने इस गाने को खूब एंजॉय भी किया है.'
एक अन्य यूजर ने लिखा-'यह कमाल का है!!! सुपर एनर्जी. चीयर्स.
वहीं, बात अगर गाने की करें तो बीते दिन नाटू-नाटू ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड 2023 में बड़ी जीत हासिल की और बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड भी जीता है. इसके अलावा ‘नाटू-नाटू’ ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम किया. इतना ही नहीं इस गाने को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)