पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के लिए निराश करने वाली खबर आई है. पंजाब के एएसजी ने कहा- सिद्धू इस वक्त संस्कृति मंत्रालय संभाल रहे हैं. एक्टिंग और सांस्कृतिक मंत्रालय एक-दूसरे से जुड़े हैं और इसे हितों का टकराव माना जाता है. वहीं अटॉर्नी जरनल मुकुल रोहतगी ने कहा कि 6 बजे के बाद कुछ और करने की बात गलत है. कोई कानून नहीं, मगर नैतिक तौर पर यह गलत है. कोई मंत्री ऐसे अपना निजी काम नहीं कर सकता.
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले पर कहा था कि सिद्धू को टीवी शो में जाना चाहिए या नहीं, यह कानूनी मामला है. उन्होंने कहा था कि वह इस मामले में कानून सलाह लेंगे.
नवजोत सिंह सिद्धू ने इस पर आपत्ति भी जताई थी कि अगर महीने में चार दिन शो के लिए मुंबई चले जाते हैं, तो इसमें गलत क्या है. हालांकि सिद्धू चुनाव से पहले भी कपिल का शो छोड़ने के मूड में नहीं थे.
पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू: न ‘कैकयी’ रास आई, न ‘कौशल्या’ काम आई, ठोको ताली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)