ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP नेता और अभिनेत्री जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

जया प्रदा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर आजम खान के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वो चुनाव हार गई थीं.  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता जया प्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. जया के खिलाफ रामपुर की एडीजे-6 की कोर्ट ने वारंत जारी किया है. उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में ये वारंट जारी किया गया है. इस केस की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जया प्रदा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर आजम खान के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वो चुनाव हार गई थीं.  

किसी जमाने में आजम खान को भाई मानने वाली जया प्रदा की उनसे ऐसी ठनी की दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे. 5 सालों से राजनीति से दूर जब जया प्रदा को बीजेपी ज्वाइन कराया गया, तभी लोगों को बीजेपी का गणित समझ आ गया था. जया प्रदा को रामपुर से उसी आजम खान के खिलाफ उतारा गया था, जिससे उनकी सालों पुरानी रंजिश थी, इसके लिए बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद नेपाल सिंह का टिकट भी काट दिया था, लेकिन फिर भी जया जीत नहीं पाई थीं.

आजम खान और जया प्रदा के बीच के रिश्ते उस समय तल्ख होने लगे, जब जया समाजवादी पार्टी के रसूखदार नेता अमर सिंह के कैंप में चली गईं. 2009 आते-आते आलम ये था कि 2004 में जया के लिए वोट मांगने वाले आजम खान से उनके खिलाफ प्रचार करवाया था.

ये भी पढ़ें- आजम खान ‘भाई’ से कैसे जया प्रदा के नंबर-1 दुश्मन बन गए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×