ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oscars 2023 में RRR के 'नाटू नाटू' पर नजर, जानें कहां देखें और कौन करेगा होस्ट?

95th Academy Awards की घोषणा भारतीय समयानुसार सोमवार को सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हो जाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Oscars 2023 Guide: हॉलीवुड 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा भारतीय समयानुसार सोमवार, 13 मार्च को सुबह साढ़े पांच बजे शुरू हो जाएगी. दुनिया भर के सिनेमा प्रेमियों को इसका बेसब्री से इंतजार है. इस साल, भारतीयों की ऑस्कर जीतने की भी उम्मीद परवान पर है- राजामौली की फिल्म RRR के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया है, जबकि डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीथ्स' और 'एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर और बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल किया है.

चलिए आपको यह Oscars 2023 से जुड़े आपके हर सवाल का जवाब देते हैं? जैसे

  • Oscars 2023 सेरेमनी कब है?

  • भारत में आप Oscars 2023 कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे?

  • Oscars 2023 को कौन होस्ट कर रहा है?

  • Oscars 2023 में बेस्ट फिल्म के लिए किसे नॉमिनेट किया गया है?

  • Oscars 2023 में अवार्ड्स देने के अलावा क्या परफॉर्म किया जाएगा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oscars 2023 की घोषणा कब होगी?

वैसे तो ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार रात अमेरिका के लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में होगा, लेकिन भारतीय समयानुसार इसका सीधा प्रसारण सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे से होगा.

भारत में आप Oscars 2023 कहां लाइव देख सकेंगे?

Oscars 2023 समारोह भारत में दर्शकों के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम होगा. इसके अलावा इस सरेमनी को सीधे ABC के YouTube चैनल पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है.

Oscars 2023 को कौन होस्ट कर रहा है?

फेमस लेट नाईट होस्ट जिमी किमेल तीसरी बार और 2018 के बाद पहली बार ऑस्कर की मेजबानी करेंगे. 2018 में ही आखिरी बार ऑस्कर को सिंगल होस्ट ने संभाला था. 2018 के बाद कई सालों तक ऑस्कर होस्टलेस रहा था. पिछले साल, रेजिना हॉल, एमी शूमर और वांडा साइक्स की तिकड़ी ने मेजबानी की थी.

Oscars 2023 में बेस्ट फिल्म के लिए किसे नॉमिनेट किया गया है?

Oscars 2023 में बेस्ट पिक्चर के लिए नॉमिनेट किए गए 10 फिल्म ये हैं:

  • ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

  • अवतार: द वे ऑफ वॉटर

  • द बंशीज ऑफ इनिशरिन

  • एल्विस

  • एवरीवरी एवरीवेयर ऑल एट वंस

  • द फैबेलमैन्स

  • टार

  • टॉप गन: मेवरिक

  • ट्रैंगल ऑफ सैडनेस

  • वीमेन टॉकिंग

Oscars 2023 में अवार्ड्स देने के अलावा क्या परफॉर्म किया जाएगा?

ऑस्कर कराने वाले एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने कहा है कि शो में सभी कैटेगरी के विजेताओं की लाइव घोषणा की जाएगी। (पिछले साल, कुछ कैटेगरी के विनर को प्री-शो में टेप किया गया था). इसबार परफॉर्म होने वाले लाइव म्यूजिक में

  • रिहाना "ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर" फिल्म से अपने गाने "लिफ्ट मी अप" पर परफॉर्म करेंगी

  • राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव "RRR" मूवी के फेमस गाने से "नाटू नाटू" पर परफॉर्म करेंगे.

  • लेनी क्रैविट्ज "इन मेमोरियम" पर परफॉर्म करेंगे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×