पोर्न बनाने के आरोप में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद एक्टर गहना वशिष्ठ उनके बचाव में आई हैं. गहना खुद भी इसी केस में गिरफ्तार हो चुकी हैं. गहना ने कहा है कि पोर्न बनाने का आरोप लगाने से पहले उन वीडियो को देखा चाहिए जिन्हें पोर्न का नाम दिया जा रहा है. गहना के मुताबिक जिन वीडियो के लिए गिरफ्तारी हुई है वो पोर्न नहीं इरोटिका (कामुक) वीडियो हैं. गहना का कहना है कि इससे ज्यादा अश्लीलता तो वेबसीरीज में दिखाई जा रही है, लेकिन उनपर कोई एक्शन नहीं होता. गहना और राज दोषी हैं या नहीं ये तो मुंबई पुलिस तय करेगी लेकिन गहना की बातों में कुछ हद तक सच्चाई है.
OTT पर अश्लील कंटेट का अंबार
भारत में पोर्न इंडस्ट्री नहीं है, लेकिन OTT प्लेटफॉर्म्स पर दिखाए जाने वाले इरोटिक कंटेंट इसकी जगह लेते दिख रहे हैं. इसका उदाहरण लॉकडाउन में दिखा. जहां एक तरफ लॉकडाउन में एडल्ट साइट्स के ट्रैफिक पर 95% स्पाइक दिखा, वहीं दूसरी तरफ OTT पर इरोटिक कंटेंट दिखाने वाले प्लेटफॉर्म के रेवेन्यू में गजब का इजाफा हुआ.
लॉकडाउन में 60-70% रेवेन्यू और सब्सक्रिप्शन बढ़े
Feneo Movies के फरवरी 2020 में 130,000 विजिट्स थे जो मार्च में 220,000 हो गई. लगभग 70% की वृद्धि हुई. एक अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Kooku पर फरवरी से मार्च तक 60% की वृद्धि हुई. Cinema Dosti पर Inc42 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिने प्राइम वर्ल्ड के प्रबंध निदेशक आयुष राज पांडे ने बताया कि उनकी वेबसाइट पर भी ट्रैफिक बढ़ा. उन्होंने कहा, लॉकडाउन के दौरान वीडियो डाउनलोड में 25% और रेवेन्यू में 67% की वृद्धि हुई.
लॉकडाउन के दौरान लोगों ने टीवी के अलावा फ्रेश कंटेंट की खोज की. इसके लिए वे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और ALTBalaji जैसे OTT स्ट्रीमिग प्लेटफॉर्म पर गए.
ALTBalaji के अप्रैल के महीने में प्रत्येक सब्सक्राइबर के कंजम्शन टाइम में 150% की वृद्धि हुई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में OTT (ओवर-द-टॉप) मीडिया सर्विसेज के 40 प्रोवाइडर हैं. 2018 में भारत में OTT का बाजार 2,150 करोड़ रुपए था, जो एक साल बाद 2019 में 2185 करोड़ रुपए का हो गया. एक साल में 35 करोड़ रुपए का फायदा.
Mastram एक दिन के अंदर 11 मिलियन (स्ट्रीम) बार देखा गया
LetsOTT की एक रिपोर्ट के मुताबिक, MX Player पर जुलाई 2020 में 'Mastram' को एक दिन (3 जुलाई 2020) में 11 मिलियन बार देखा गया. मई महीने में एकता कपूर के ALTBalaji के दर्शकों की संख्या में 60% की वृद्धि हुई. वहीं एक्टिव यूजर्स में 21% का स्पाइक दिखा. Ormax के फाउंडर और सीईओ शैलेश कपूर कहते हैं, टियर-टू और टियर-थ्री शहरों में इरोटिक कंटेंट सबसे ज्यादा देखा जाता है. गंदी बात और मस्तराम जैसी सीरीज को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान में ज्यादा देखने वाले हैं.
OTT कंटेंट के लिए काम करने वाले लोगों का क्या कहना है?
'Gandii Baat' में तांत्रिक की भूमिका निभाने वाली अनवेशी जैन एक इंटरव्यू में कहती हैं, मुझे पता है कि मेरी इतनी ज्यादा फॉलोविंग क्यों है? जैन खुलकर स्वीकार करती हैं कि उनकी शारीरिक अपील ने उन्हें इतना लोकप्रिय बना दिया है. अनवेशी जैन के इंस्टाग्राम पर 3.9 मिलियन और फेसबुक पर 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो भारत में एक टीवी स्टार के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा,
"मेरे परिवार को मेरी सीरीज के बारे में नहीं पता था. मुझे नहीं लगा कि यह उन तक पहुंचेगा, क्योंकि उनके पास कोई OTT सब्सक्रिप्शन नहीं था. लेकिन जब सीरीज का प्रीमियर हुआ तो मेरे पिता के दोस्तों ने उन्हें घेर लिया और मेरी फिल्मों के सीन दिखाए. मेरे माता-पिता ने एक साल से अधिक समय तक मुझसे बात नहीं की. वे सभी लोग निश्चित रूप से उस कंटेंट को देख रहे थे जिसके लिए उन्होंने मेरे पिता को शर्मिंदा किया था."
'एक दिन में 1 लाख रुपए तक फीस लेती हैं एक्ट्रेस'
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर प्रीतेश कुमार श्रीवास्तव कहते हैं कि ज्यादातर कलाकार इरोटिक कंटेंट वाली फिल्मों में काम करने के लिए सहमत हैं. जो बड़े एक्टर-एक्ट्रेस हैं वे एक दिन का 1 लाख रुपए तक लेते हैं. रातों-रात सोशल मीडिया पर उनकी फॉलोइंग भी बढ़ जाती है. कम बजट के शो में नई लड़कियां शूट के लिए प्रतिदिन 15,000-20,000 रुपए लेती हैं.
Gandii Baat के डायरेक्टर सचिन मोहिते कहते हैं कि इरोटिक कंटेंट को लेकर लोगों में पूर्वाग्रह भी है. लोगों ने Lust Stories की सराहना की, लेकिन किसी ने नहीं कहा कि करण जौहर ने इरोटिक कंटेंट बनाया है. Ullu के फाउंडर और सीईओ विभु अग्रवाल कहते हैं, Mirzapur या Sacred Games को सेक्स और अपराध के कंटेंट ने ही सफल बनाया.
भोजपुरी और बंगाली भाषा में कंटेंट पर ज्यादा फोकस
Feneo Movies के मार्केटिंग मैनेजर शिवांक खंडेलवाल कहते हैं, इरोटिक कंटेंट की बहुत बड़ी ऑडियंस है. यहां तक कि मूवीज में उन्हें किस एक्ट्रेस को देखना है इसकी भी डिमांड करते हैं. हम उसे पूरा भी करते हैं. हमें इरोटिक इंडस्ट्री को एड्रेस करने की जरूरत है. बहुत सारे एक्टर, एक्ट्रेस, फिल्ममेकर और टेक्नीशियन हैं जिनकी आजीविका इस उद्योग पर निर्भर करती है.
Cinema Dosti के मैनेजिंग डायरेक्टर आयुष राज पांडे कहते हैं, Cinema Dosti का फोकस अब रीजनल लैंग्वेज में कंटेंट तैयार करने पर है. उत्तर प्रदेश और बिहार में भोजपुरी की अच्छी मांग है. लेकिन हम बंगाली कंटेंट बनाने की भी योजना बना रहे हैं, क्योंकि कोलकाता में इरोटिक कंटेंट का बहुत बड़ा बाजार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)