एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्न फिल्म (Porn film) बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.मुंबई पुलिस ने फरवरी 2021 में पोर्न बनाने के आरोप में गिरफ्तार एक्ट्रेस वशिष्ठ के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था, फिर गिरफ्तारी हुई. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी बताती है कि अब अपने देश में पोर्न एक इंडस्ट्री का रूप लेती जा रही है और छुटभैये ही नहीं बड़ी पार्टियां भी इसमें पैसा लगा रही हैं, पैसा बना रही हैं.
100 बिलियन डॉलर की पोर्न इंडस्ट्री
दुनियाभर की पॉर्न इंडस्ट्री करीब 100 बिलियन डॉलर से कहीं ज्यादा की है। इसका लगभग 10% अकेले अमेरिका से आता है। ऐसे में सवाल उठता है कि भारत में पॉर्न इंडस्ट्री कितनी बड़ी है. इसका एक लाइन में जवाब है कि भारत में कोई पॉर्न इंडस्ट्री नहीं है. इसके बावजूद यहां पॉर्न देखने वालों की संख्या इतनी ज्यादा है कि यूएस और यूके के बाद भारत तीसरे नंबर पर है. ये आंकड़ा साल 2018 का है. जब सरकार ने पॉर्न वेबसाइट्स को बैन किया तो भारत 15 वें स्थान पर आ गया.
भारत में चोरी छुपे बनती है पॉर्न फिल्में, लाखों में होती है कमाई
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पॉर्न फिल्में देखने के लिए यूजर्स इंडियन वाइफ, इंडियन कॉलेज, इंडियन भाभी देवर, इंडियन, इंडियन टीचर, इंडियन भाभी, इंडियन विथ हिंदी ऑडियो, देसी जैसे की-वर्ड सर्च करते हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पॉर्न कंटेंट में कैसे डिमांड है. ऐसी डिमांड पूरी भी की जाती है. भारत में चोरी-छुपे पॉर्न फिल्मों की शूटिंग करके. हाल ही में 'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ की गिरफ्तारी इसका बड़ा उदाहरण है.
Pron hub की 2018 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में पॉर्न वेबसाइट पर एक विजिटर एवरेज 10 मिनट 13 सेकंड देता है. भारत में ये एवरेज 8 मिनट 23 सेकंड है. यानी भारत में एक व्यक्ति एवरेज 8 मिनट 23 सेंकड तक पॉर्न साइट पर रहता है. सबसे ज्यादा 39% ट्रैफिक दिल्ली से है. यानी यहां के लोग सबसे ज्यादा पॉर्न देखते हैं. दिल्ली के लोगों का पॉर्न देखने का एवरेज 9 मिनट 29 सेकंड है.
भारत में कई पॉर्न साइट बैन, अब लोग मिरर डोमेन्स के जरिए देख रहे
भारत में लॉकडाउन के दौरान यानी साल 2020 के अप्रैल के महीने में एडल्ट साइट्स पर 95% स्पाइक देखा गया. भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने कई एडल्ट साइट्स को ब्लॉक कर दिया, इसके बाद भी उन साइट्स को मिरर डोमेन्स के जरिए देखा गया. उदाहरण के लिए a.com बैन है तो a.net पर चले जाते हैं वहां पर भी वहीं कंटेंट मिलता है जो a.com पर होता है.
87 अश्लील वीडियो शूट कर 36 लाख रुपए की कमाई हुई
पॉर्न वीडियो शूट करने और अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप में 6 फरवरी को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, गहना ने 87 अश्लील वीडियो शूट किए और अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए. इन्हें देखने के लिए 2000 रुपए का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था. गहना के तीन बैंक अकाउंट्स में कुल 36 लाख रुपए है. पुलिस को शक है कि ये पैसा सब्सक्राइबर्स के जरिए ही जुटाए गए हैं.
वीडियो को विदेश में स्थित सर्वर पर अपलोड किया जाता था
पुलिस ने बताया था कि गहना वशिष्ठ स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस को काम का लालच देकर पॉर्न वीडियो शूट करवाती थी और बदले में हर फिल्म के लिए 15 से 20 हजार रुपए देती थी. गहना वशिष्ठ की गिरफ्तारी के बाद उमेश कामत नाम के शख्स को गिरफ्तार किय गया. पता चला कि उसका काम मूवी को विदेश में स्थित सर्वर पर अपलोड करना था. गहना के भेजे गए हर वीडियो के एवज में अमेरिका के अपलोडर्स से दो से ढाई लाख रुपए मिलते थे.
लाइट और हाई डेफिनिशन कैमरा से बनती थीं पॉर्न फिल्में
पुलिस ने जब मुंबई के मलाड-मालवानी इलाके के ग्रीन पार्क नाम के बंगले पर छापा मारा तो वहां से 2 एक्टर, एक लाइट मैन, एक महिला फोटोग्राफर और एक ग्राफिक डिजाइनर को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा वहां से 6 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, लाइट स्टैंड, पुलिस ने वहां से हाई डेफिनिशन कैमरा, कैमरा स्टैंड और पॉर्न वीडियो से भरे मेमोरी कार्ड भी जब्त किए गए. ये कुल 5 लाख 68 हजार रुपए का सामान था.
मुंबई के अलावा सूरत में भी पॉर्न फिल्म की शूटिंग होती थी
इस केस में 9 लोग गिरफ्तार हुए हैं, जिसमें एक आरोपी सूरत का तनवरी हाशमी भी है. उसने बताया कि यश ठाकुर के लिए पार्न फिल्म बनाई जाती थी. यश ठाकुर का अपना OTT प्लेटफॉर्म था. गहना वशिष्ठ और यश दोनों दो साल से संपर्क में थे. पुलिस को शक है कि पॉर्न फिल्मों की शूटिंग मुंबई में मड आइलैंड, सूरत और महाराष्ट्र के लोनावाला में होती थी.
अगस्त 2020 में ऐसा ही एक खुलासा इंदौर में भी हुआ था. यहां वेब सीरीज के नाम पर पॉर्न फिल्में शूट होती थीं. 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद रैकेट का तार पाकिस्तान से भी जुड़ गया. आरोपियों ने बताया कि वेबसाइट को पाकिस्तानी नागरिक ने डिजाइन किया था. जांच में सामने आया कि इस गिरोह का नेटवर्क 22 देशों में फैला हुआ है. कुछ मॉडल्स की शिकायत पर इस केस की पड़ताल की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)