ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रकाश पादुकोण के दीपिका के नाम लिखे खत, जो जिंदगी की सीख देते हैं

पूर्व बैडमिंटन चैंम्पियन प्रकाश पादुकोण का आज जन्मदिन है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व बैडमिंटन चैंपियन प्रकाश पादुकोण का 10 जून का जन्मदिन है. प्रकाश का नाम और उपलब्‍धियां उन बैडमिंटन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार है, जिन्होंने नए खिलाड़ियों के लिए कामयाबी की जमीन तैयार की. हालांकि आज की तारीख में प्रकाश को लोग बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता के तौर पर ज्यादा जानते हैं.

इस मौके पर दीपिका और प्रकाश की कुछ खास खूबसूरत तस्वीरों और लेटर पर नजर डालेंगे, जो प्रकाश ने अपनी बेटियों दीपिका और अनिशा के नाम लिखीं थी. इन तस्वीरों और बेटियों के नाम लिखे हुए खत में तीनों के बीच की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
डियर दीपिका और अनिशा जैसे की आप लोग उम्र की उस दहलीज पर हैं, जहां मैं आप लोगों के साथ जिंदगी के उन तजुर्बों को शेयर करना चाहता हूं जो जिंदगी ने मुझे सिखाए हैं. कई साल पहले मैंने बतौर बैडमिंटन खिलाड़ी बेंगलुरु में अपना करियर शुरू किया था. उन दिनों, कोई स्टेडियम और कोर्ट नहीं हुआ करते थे, जहां खिलाड़ी प्रैक्टिस कर पाएं. हमारा बैडमिंटन कोर्ट हमारे घर के पास कैनरा यूनियन बैंक का मैरिज हॉल था. जहां मैंने खेल के बारे में सब कुछ सिखा.         
प्रकाश पादुकोण
दीपिका मैंने सीखा है कि जिंदगी में हमेशा आपको जीत नहीं मिलेगी. जो आपको चाहिए वो हमेशा नहीं मिलेगा. चीजे हमेशा वैसी नहीं होगी जैसा आप चाहते हो. कभी -कभी कुछ जीतने के लिए आपको कुछ हारना भी पड़गा. आपको अपनी जिंदगी में आने वाले उतार-चढ़ाव से डील करना सीखना होगा. मैंने अपने खेल के पहले दिन जैसे शुरुआत की थी, वैसे रिटायरमेंट तक रहा. मेरे मुश्किल वक्त जो मेरे पास था मैंने उस पर फोकस किया न कि जो मेरे पास नहीं था. उससे मैं परेशान हुआ . मैरे पास वो काबिलियत थी कि मैं बुरे में भी अच्छा ढूंढ़ लेता था और अपने गोल पर फोकस रहता था.  
प्रकाश पादुकोण
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
अपने दिन का कुछ वक्त शांति से आखें बंद करके मेडिटेशन करें, और अपने भगवान को याद करें आप महसूस करेंगे कि उनकी शक्ति आपको आत्मविश्वास से भर देगी.जब अंत में आपका करियर आपका पीछे होता है तो आपके पास आपका परिवार और दोस्त होते हैं. ऐसा जीवन जियो जो स्वस्थ हो और जो आपको अपने विवेक से जीने की अनुमति दे. बाकी सब क्षणिक है और याद रहे कुछ भी हो जाए, हम लोग हमेशा तुम्हारे साथ हैं. तुम्हारा पापा   
प्रकाश पादुकोण
ADVERTISEMENTREMOVE AD
View this post on Instagram

❤️

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल फरवरी में जब प्रकाश पादुकोण को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया, तो उस वक्त रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी इस फंक्शन में मौजूद थे. प्रकाश को सम्मानित होते देख दीपिका स्टेज पर इमोशनल नजर आईं.

फिल्म फेयर अवॉर्ड के दौरान ‘पीकू’ के लिए अवॉर्ड जीत चुकी दीपिका पादुकोण ने स्टेज पर अपने पापा प्रकाश पादुकोण का लिखा हुआ खत पढ़ा. इस वक्त भी दीपिका की आखों से लगातार आंसू बह रहे थे.

Deepika Padukone was left with teary eyes when she read the heart warming letter written to her by her father! Watch what happened in the biggest award show, #FilmfareOnSony, 7th Feb at 7 pm #ThankYouParents

Posted by Sony Entertainment Television on Thursday, February 4, 2016

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×