ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय दत्त-फरदीन खान, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के ड्रग्स मामलों का क्या हुआ?

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ एनसीबी की पूछताछ का क्या हुआ ?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शाहरुख के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की ड्रग केस में गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में ड्रग के कनेक्शन की चर्चा शुरू हो गई है, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का कैरियर भी शुरू होने से पहले ही दांव पर लग गया है. आर्यन इन दिनों अपने पिता की फिल्म 'पठान' में मदद कर रहे थे.

एनिमेटेड मूवी 'हम हैं लाजवाब' के लिए सर्वश्रेष्ठ डबिंग चाइल्ड वॉयस आर्टिस्ट का अवॉर्ड पाने वाले आर्यन का भविष्य क्या होगा? इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. क्योंकि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (SSR) सुसाइड मामले में जिस तरह से NCB ने पहले वॉट्सएप से ड्रग्स एंगल का सुराग मिलने का दावा किया और फिर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, अर्जुन रामपाल और रकुल प्रीत सिंह सहित बॉलीवुड की कई अन्य हस्तियों को पूछताछ के लिए अपने ऑफिस की परेड कराई. उसका आखिर परिणाम क्या आया? यह कोई नहीं जानता.

इससे पहले भी कई सेलब्स का नाम आया और उनकी गिरफ्तारी हुई जिसका असर उनकी करियर पर बुरी तरह पड़ा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 90 के दशक के मशूहर स्टार फरदीन खान को मई 2001 में जुहू इलाके से कोकीन खरीदते हुए गिरफ्तार किया था. नारकोटिक्स ड्रग्स एंड सबस्टेंसेंज (NDPS) कोर्ट के विशेष न्यायाधीश जी.ए. सानप ने करीब दस साल बाद फरदीन को सशर्त बरी कर दिया है. लेकिन बॉलीवुड के इस हीरो ने तब तक बहुत कुछ गंवा दिया, जो शायद उसे ऐसे मामले में न फंसने पर मिल सकता था. हालांकि वे अब संजय गुप्ता की अपकमिंग मूवी 'विस्फोट' से कमबैक करने जा रहे हैं. मगर ऐसा नहीं है कि सिर्फ फरदीन खान को ही नशे की लत या फिर एनसीबी के रडार पर आने की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा.

हालांकि सुशांत की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती, होटेलिएयर कुणाल जानी, सिद्धार्थ पिठानी और ड्रग पेडलर हेमल शाह को जेल जाना पड़ा यह सब जानते हैं. लेकिन बॉलीवुड की बड़ी मछलियों का क्या हुआ? आखिर क्यों न्यूज पेपरों की सुर्खियां बनी बॉलीवुड की कोई सेलिब्रिटी एनसीबी के शिकंजे में नहीं फंसी इस बड़े सवाल का जवाब एनसीबी को देना चाहिए?

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ एनसीबी की पूछताछ का क्या हुआ ?

0
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ एनसीबी की पूछताछ का क्या हुआ ?

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने पर NCB के हवाले से एक वॉट्सएप चैट भी लीक होकर वायरल हुआ था. जिसमें हैश और वीड जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल पाया गया था. जिसका मतलब हशीश और गांजा के रूप में निकाला गया था. इस मामले में दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी NCB ने घंटों पूछताछ की थी. पर आगे क्या हुआ? एनसीबी ने कभी अधिकृत रूप से नहीं बताया.

एक्टर अरमान कोहली के घर से बरामद कोकीन साउथ अमेरिकन ओरिजिन की थी पर आगे क्या हुआ ?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी तरह की घटना एक्टर अरमान कोहली के साथ भी हुई थी. इसी साल अगस्त महीने में NCB ने उन्हें ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. इस मामले में जब्त कोकीन साउथ अमेरिकन ओरिजिन की होने का दावा NCB की ओर से किया गया था. इसके आधार पर सेलिब्रिटी अरमान कोहली ड्रग्स कांड के तार विदेश से जुड़े होने की जानकारी मीडिया को दी गई थी. पर आगे NCB की जांच में किस विदेशी पेडलर को गिरफ्तार किया गया इसकी कोई भी जानकारी पब्लिक डोमेन में नहीं है.

संदेह के घेरे में एनसीबी की क्रेडेबिलिटी ?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड के खलनायक से मुन्नाभाई बन अपनी इमेज का मेकओवर करने वाले अभिनेता संजय दत्त ड्रग्स के लती होने की वजह से 1982 में गिरफ्तार किए गए थे. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में नौ सालों से नशेड़ी रहने की बात कबूली. वे जेल में भी रहे थे. वहीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ड्रग्स केस का भी अंजाम क्या हुआ? किसी को कुछ पता नहीं है.

हालांकि यह केस ठाणे पुलिस ने दर्ज किया था. लेकिन उस वक्त ममता के मुंबई स्थित तीन आलीशान फ्लैट्स को सील करने तक का आदेश जारी हो गया था. जिसकी मार्केट वैल्यू 20 करोड़ रुपए आंकी गई थी. यह खबर भी चैनलों की सुर्खियां बनी, लेकिन क्या इस मामले में ममता कुलकर्णी की गिरफ्तारी हुई? क्या उनके फ्लैट सील हुई या नहीं? इसकी जानकारी कभी भी संबंधित जांच एजेंसी ने नहीं दी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड की सेलिब्रिटीज के नामों से जुड़े ड्रग्स केस मीडिया में सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन ऐसे मामलों की जांच करने वाली एजेंसी संबंधित मामलों के आखिरी अंजाम की जानकारी कभी भी नहीं देती हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में NCB ने जिन मामलों की जांच की है, उसका फाइनल परिणाम क्या रहा? यह पब्लिक डोमेन में नहीं होने की वजह से उसकी क्रेडेबिलिटी पर सवाल खड़ा हो गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×