बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का 2 नवंबर को 54वां जन्मदिन था. इस खास मौके पर दुबई के बुर्ज खलीफा की तरफ से शाहरुख को स्पेशल बर्थडे गिफ्ट मिला. इस खास वीडियो को शाहरुख ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया है. बुर्ज खलीफा को स्पेशल लाइट्स से सजाया गया, जिसमें शाहरुख को बर्थडे विश किया गया.
शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा है-
मेरे भाई मोहम्मद अलबार और बुर्ज खलीफा मुझे इतना ब्राइट बनाने के लिए शुक्रिया. आपका प्यार नायाब है. वाह! ये वास्तव में बहुत लंबा है. लव यू दुबई. ये मेरा जन्मदिन है.
शनिवार को शाहरुख खान ने अपना 54वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर शाहरुख के घर मन्नत के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. भारी संख्या में फैंस केवल शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. हमेशा की तरह इस बार भी शाहरुख ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और उनसे मिलने घर की बालकनी में पहुंच गए. शाहरुख की झलक पाते ही उनके फैंस की दीवानगी देखती ही बनी, उनके फैंस जोर-जोर से चिल्ला रहे थे और उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे थे.
बॉलीवुड में ‘किंग ऑफ रोमांस’ के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन की दुनिया से की. बाद में उन्होंने फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड का सफर शुरू किया.
हर तरह के किरदार निभाने वाले शाहरुख पिछले 27 सालों से भी ज्यादा समय से हिन्दी सिनेमा के ‘बादशाह’ बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें: शाहरुख सुपरस्टार, लेकिन ये है परदे के पीछे का ‘सीक्रेट सुपरस्टार’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)