ADVERTISEMENT

शिव शास्त्री बल्बोआ का पोस्टर रिलीज, बिदांस अंदाज में दिखीं नीना गुप्ता

Shiv Shastri Balboa:अनुपम खेर की फिल्म शिव शास्त्री बल्बोआ 10 फरवरी को होगी रिलीज.

Published
शिव शास्त्री बल्बोआ का पोस्टर रिलीज, बिदांस अंदाज में दिखीं नीना गुप्ता
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

फिल्म ‘शिव शास्त्री बल्बोआ’ (Shiv Shastri Balboa) से नीना गुप्ता (Neena Gupta) का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. फिल्म के पोस्टर में नीना गुप्ता चश्मा लगाए, चेहरे पर शरारती मुस्कान लिए मस्त मौला अंदाज में नजर आ रही हैं. इसी पोस्टर को उनके को- स्टार और फिल्म के लीड हीरो अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

ADVERTISEMENT

मैरून टी शर्ट में चश्मा लगाए, शरारती मुस्कान में नीना गुप्ता का ये पोस्टर, जीवन की बेफिक्री दर्शाता है. नीना गुप्ता के साथ इस पोस्टर पर उनका एक कुत्ता भी नजर आता है जो मैडम के इस अंदाज को देखकर शॉक हो गया है. वैसे इस चश्मे को ध्यान से देखने पर नीना के कैरेक्टर के बारे में भी काफी कुछ समझ आता है.

इससे पहले, अनुपम खेर ने गॉगल्स के साथ अपना पोस्टर जारी किया था. ‘शिव शास्त्री बल्बोआ’ के पोस्टर में अनुपम खेर के सिक्स पैक एब्स देखकर एक्टर अक्षय कुमार भी चौंक गए थे.

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- प्रिय अनुपम खेर! बस कीजिए अब! मैंने आपको बॉडी बनाने को कहा था! पर आपने तो कुछ ज़्यादा ही seriously ले लिया. पोस्टर तो कमाल का लग रहा है. शिव शास्त्री बाल्बोआ के लिए शुभकामनाएं! ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए.

ADVERTISEMENT

फिल्म ‘शिव शास्त्री बल्बोआ’ की कहानी लीड एक्टर्स नीना गुप्ता (Neena Gupta) और अनुपम खेर (Anupam Kher) के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म की कहानी में दर्शाया जाएगा कि कैसे ये दोनों अपने सपनों को पूरा करने के लिए लड़ते हैं और विपरीत परिस्थितियों से जीत कर एक चैंपियन की तरह बाहर निकलते हैं.

शिव शास्त्री बाल्बोआ केवल एक फिल्म नहीं है, ये एक अनुभव है. फिल्म आपको हंसाती है, आपको रुलाती है और सबसे बढ़कर आपको एक विजेता बनाती है! ये फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही हैं.
किशोर वरिथ, तरुण राठी और आशुतोष बाजपेई

अनुपम खेर (Anupam Kher) की ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी और शारिब हाशमी मपख्य भूमिका में हैं. वहीं ये फिल्म UFI मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड, अनुपम खेर स्टूडियो और तरुण राठी के बैनर तल्ले बन रही हैं. जबकि फिल्म के निर्माता आशुतोष वाजपेयी हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×