बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा ने मदारिया सूफी फाउंडेशन पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है. एक के बाद एक कई ट्वीट कर सोना ने इस बात का खुलासा किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
सोना का कहना है कि उनके गाए दो सूफी गानों को लेकर फाउंडेशन ने नाराजगी जताई, और उन्हें धमकी भरा ईमेल किया. वहीं गीतकार जावेद अख्तर ने सोना का समर्थन करते कहा है कि सूफी संगीत किसी की जागीर नहीं है.
क्यों मिली धमकी?
सोना ने सबसे पहले मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, "डियर मुंबई पुलिस, मुझे मदारिया सूफी फाउंडेशन की तरफ से मेरी म्यूजिक वीडियो 'तोरी सूरत' को हर जगह से हटाने के लिए धमकियां मिल रही हैं. उनका कहना है कि यह वीडियो अश्लील है और इससे सांप्रदायिक तनाव भड़क जाएगा. मुझे यह जानना है कि इसके लिए मैं कहां रिपोर्ट करूं?"
इसके बाद सोना ने एक और ट्वीट में लिखा, "मदारिया सूफी फाउंडेशन ने मुझे 'रेगुलर ऑफेंडर' कहते हुए मेरी एक पांच साल पुरानी सूफियाना कलाम के वीडियो 'पिया से नैना' को इस्लाम का अपमान करने वाला कहा है क्योंकि मैंने उसमें एक्सपोज करने वाली ड्रेस पहनी है और मैं उसमें पश्चिमी संगीत प्ले कर रही हूं."
'बहनचारे' के बारे में क्या?
इसके बाद सोना ने इस मामले को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "डियर मुंबई पुलिस, मदारिया सूफी फाउंडेशन ने मुझे भेजे गए धमकियों वाले ईमेल में खुद को सूफीवाद, शांति और वैश्विक भाईचारे के लिए काम करने का दावा किया है. मैं आपसे और भारत से पूछती हूं, 'बहनचारे' के बारे में क्या? ऐसा क्यों है कि आज के इस दौर में भी महिलाओं को खुद को ढक कर रहने और पब्लिक में गाना और डांस न करने की उम्मीद की जाती है.
वहीं मुंबई पुलिस ने सोना के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें मदद का भरोसा दिया है.
सोना को मिला जावेद अख्तर का साथ
इस पूरे मामले पर गीतकार जावेद अख्तर ने कड़ी नाराजगी जताई है. जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं उन सुधार विरोधी संगठनों की कड़ी निंदा करता हूं जो अमीर खुसरो के गीत का म्यूजिक वीडियो बनाने के लिए सोना महापात्रा को धमकी दे रहे हैं. इन मुल्लाओं को पता होना चाहिए कि अमीर खुसरो हर भारतीय के हैं. वह आपकी संपत्ति नहीं हैं."
सलमान के फैंस ने भी दी थीं धमकियां
बात जून 2016 की है. सलमान खान ने एक इंटरव्यू में महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक और भद्दी टिप्पणी कर दी थी. इस पर हर तरफ सलमान की तीखी आलोचना और निंदा हुई थी. सोशल मीडिया में सोना महापात्रा ने भी सलमान के बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रया दी थी. लेकिन सोना की प्रतिक्रिया पर सलमान के फैंस बिफर पड़े, और उन्हें जान से मारने की धमकी से लेकर रेप और एसिड अटैक तक की धमकियां दे डाली थीं.
ये भी पढ़ें - सलमान के वकील को मिली धमकी, जमानत की सुनवाई पर जाने से रोका
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)