ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान के वकील को मिली धमकी, जमानत की सुनवाई पर जाने से रोका

काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को 5 साल की सजा हुई है 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

काला हिरण शिकार मामले में सलमान का केस लड़ रहे वकील महेश बोड़ा ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. महेश बोड़ा ने मीडिया से बात करते हुए ये खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें एसएमएस और इंटरनेट कॉल के जरिए धमकी दी गई कि वो सलमान की जमानत पर होने वाली सुनवाई में ना जाएं.

गुरुवार को जोधपुर की कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी और शुक्रवार को उनकी जमानत पर फैसला होना था, लेकिन शुक्रवार को भी सलमान को जमानत नहीं मिली और उन्हें अब बेल के लिए शनिवार तक का इंतजार करना पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह भी पढ़ें: काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को 5 साल की जेल

गुरुवार को हुई थी सजा

काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई है. सलमान जिस जेल में हैं वहां के जेलर ने मीडिया को बताया कि जेल में सलमान को कैसे रखा जाएगा.

इससे पहले भी जेल जा चुके हैं सलमान

सलमान खान को चौथी बार जोधपुर जेल भेजा गया है. इससे पहले सलमान इस जेल में चिंकारा के अवैध शिकार के मामलों में 1998, 2006 और 2007 में 18 दिन बिता चुके हैं. वह हर बार जमानत पर रिहा हुए थे.

यह भी पढ़ें: सलमान खान के स्टारडम पर सजा-वजा का असर क्यों नहीं पड़ता?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×