ADVERTISEMENTREMOVE AD

KBC 13: हिमानी बुंदेला ने इस सवाल का जवाब देकर जीता एक करोड़

केबीसी 13 में पहली करोड़पति बनी आगरा हिमानी बुंदेला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आगरा की हिमानी बुंदेला केबीसी-13 (KBC13) की पहली करोड़पति बन चुकी हैं. हिमानी पेशे से अध्यापिका हैं, जो ताज नगरी आगरा की रहने वाली हैं. केबीसी का ये एपीसोड पिछले हफ्ते सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था.

सात करोड़ वाले प्रश्न के उत्तर को लेकर हिमानी निश्चित नही थीं, जिसके कारण उन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला किया

1 करोड़ के लिए अमिताभ बच्चन द्वारा पूछा गया प्रश्न

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान फ्रांस में ब्रिटेन की जासूस नूर इनायत खान ने इनमें से किस उपनाम का प्रयोग किया था.

हिमानी के विकल्प थे...

  • वेरा एटकिन्स

  • क्रिस्टीना स्कारबेक

  • जुलिएना आएस्नर

  • जीन मैरी रेनियर

सही जवाब था- जीन मैरी रेनियर

भारतीय मूल की ब्रिटिश जासूस नूर इनायत खान ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपनी सेवा दी थी. इनायत पहली महिला वायरलेस ऑपरेटर थीं, जिन्होंने 1944 में नाजी जर्मनी के एकाग्रता शिविर में उन्हें मार दिया गया था. हाल ही में राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने सारा मेगन थॉमस की फिल्म ए कॉल टू स्पाई में इनायत खान की भूमिका निभाई है.

25 वर्ष हिमानी बुंदेला 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीज़न 13 की पहली करोड़पति बनी हैं. उनकी उनकी इस जीत इसलिए कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में है कि वो विजुअली देश नहीं सकती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हिमानी की पंद्रह साल की उम्र में ही एक दुर्घटना में उनके आंखों की रोशनी चली गई.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि मैं शो में जाने से पहले इस बात को लेकर बहुत डरी हुई थी कि लोग मेरे साथ कैसा व्यवहार करेंगे. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरे वहां जाने के बाद मेरा सारा डर खत्म हो गया, क्योंकि वहां मिलने वाले सभी लोगों ने मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया और मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×