Koffee With Karan Season 8: करण जौहर का पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' का नया सीजन 8 आज 26 अक्टूबर से शुरु हो रहा हैं. जहां एक बार फिर बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के तमाम स्टार्स आएंगे और अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बातचीत करते दिखेंगे. इस सीजन के आज रिलीज होने वाले पहले एपिशोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दिखने वाले है, दोनों बॉलीवुड के पावरफुल कपल्स में से एक हैं.
नए सीजन के एपिसोड में दर्शक बड़े सेलेब्स से रूबरू हो पाएंगे. जहां करण जौहर अपने अंदाज में सवाल पूछेंगे और सेलेब्स की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में दर्शकों के सामने लाएंगे. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आप 'कॉफी विद करण सीजन 8' को कहां और कैसे देख पाएंगे.
'कॉफी विद करण सीजन 8' कब और कहां देख सकेंगे?
इस साल भी 'कॉफी विद करण सीजन 8' का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा. गुरुवार से सुबह 12 बजे इसके नए एपिसोड शुरू होंगे जिसका लुत्फ फैंस आज से ही उठा पाएंगे.
'कॉफी विद करण सीजन 8' की गेस्ट लिस्ट
कॉफी विद करण सीजन 8 के गेस्ट लिस्ट के बारे में मेकर्स ने अभी कुछ जारी नहीं की है, हालांकि रणवीर और दीपिका का नाम कंफर्म है. लेकिन कुछ नाम हैं जो संभावित हो सकते हैं.
1. दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
2. सारा अली खान-अनन्या पांडे
3. आलिया भट्ट-करीना कपूर
4. कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा (कयास लगाए जा रहे हैं)
5. अजय देवगन-रोहित शेट्टी (कयास लगाए जा रहे हैं)
6. सनी देओल (कयास लगाए जा रहे हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)