ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sharad Purnima 2023: शरद पूर्णिमा 28 अक्टूबर की, जानें चंद्रोदय का समय, मुहूर्त व पूजा विधि

Sharad Purnima: मान्यता है कि इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) भ्रमण को निकलती हैं और जिनके घर साफ-सुथरे और दरवाजे खुले होते हैं वहां प्रवेश करती हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Sharad Purnima 2023: आश्विन माह की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहते हैं जिसें सबसे बड़ी पूर्णिमा माना जाता हैं. इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है. मान्यता है कि इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) भ्रमण को निकलती हैं और जिनके घर साफ-सुथरे और दरवाजे खुले होते हैं वहां प्रवेश करती हैं. इसे कोजागिरी पूर्णिमा, रास पूर्णिमा और पूनम पूर्णिमा भी कहते हैं. इस साल आश्विन माह की पूर्णिमा 28 अक्टूबर, शनिवार को मनाई जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sharad Purnima 2023: शरद पूर्णिमा तिथि प्रारंभ व समाप्त

  • शरद पूर्णिमा शनिवार, 28 अक्टूबर, 2023 को

  • शरद पूर्णिमा के दिन चन्द्रोदय - 05:20 पी एम

  • पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - 28 अक्टूबर, 2023 को 04:17 ए एम बजे

  • पूर्णिमा तिथि समाप्त - 29 अक्टूबर, 2023 को 01:53 ए एम बजे

Sharad Purnima महत्व

शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा और देवी लक्ष्मी की पूजा से घर में सुख समृद्धि बढ़ती है और धन की देवी लक्ष्मी का वास होता है. भगवान श्रीकृष्ण ने शरद पूर्णिमा के दिन महारास रचाया था इसलिए इसे रास पूर्णिमा (Raas Purnima) भी कहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sharad Purnima: पूजा विधि

  • शरद पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर किसी पवित्र नदी में स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें.

  • फिर एक लकड़ी की चौकी या पाटे पर लाल कपड़ा बिछाएं और गंगाजल से शुद्ध करें.

  • चौकी के ऊपर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें और लाल चुनरी पहनाएं.

  • इसके बाद लाल फूल, इत्र, नैवेद्य, धूप-दीप, सुपारी आदि से मां लक्ष्मी का विधिवत पूजन करें.

  • मां लक्ष्मी के समक्ष लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें.

  • पूजा संपन्न होने के बाद आरती करें.

  • चावल और गाय के दूध की खीर बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रखें.

  • मध्य रात्रि में मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और प्रसाद के रूप में वितरित करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sharad Purnima 2023: मंत्र

  • मां लक्ष्मी को मनाने का मंत्र: ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः

  • कुबेर को मनाने का मंत्र: ऊं यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये धन धान्य समृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा

  • सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त करने का मंत्र: पुत्रपौत्रं धनं धान्यं हस्त्यश्वादिगवेरथम् प्रजानां भवसि माता आयुष्मन्तं करोतु में

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×