ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान के घर आई खुशखबरी? आमिर-अक्षय के बीच होगी ‘लड़ाई’, ENT टॉप 5

एंटरटेनमेंट की दुनिया की जो खबरें मिस हो गई हैं, वो यहां पढ़िए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एंटरटेनमेंट के लिए आज का दिन कैसा रहा? पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे से जुड़ी बॉलीवुड-हॉलीवुड कुछ खास खबरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. बॉक्स ऑफिस पर अक्षय-आमिर के बीच टक्कर से लेकर सलमान खान के घर खुशखबरी तक, आज एंटरटेनमेंट की दुनिया की वो बड़ी खबरें, जो आपसे मिस हो गई हैं, यहां पढ़िए:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली HC का आदेश, सेक्सोलॉजिस्ट को दिखाई जाए 'खानदानी शफाखाना'

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' के मेकर्स से फिल्म को एक सेक्सोलॉजिस्ट को दिखाने के लिए कहा है. सेक्सोलॉजिस्ट विजय अबोट ने फिल्म पर आरोप लगाया था कि फिल्म उन्हें और उनके प्रोफेशन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.

दिल्ली हाईकोर्ट की सिंगल जज बेंच ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स टी-सीरीज से कहा कि रिलीज से पहले फिल्म सेक्सोलॉजिस्ट को दिखाई जाई. इस मामले पर अगली सुनवाई 29 जुलाई को होगी.

सोनाक्षी फिल्म में एक क्लीनिक चलाती दिखेंगी, जहां लोग अपनी सेक्स समस्याएं लेकर आएंगे. एक महिला के सेक्स क्लीनिक चलाने को फिल्म में कॉमिक अंदाज में दिखाया गया है. फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी.

कारगिल दिवस पर बॉलीवुड हस्तियों ने दी बहादुर जवानों को सलामी

अक्षय कुमार, सनी देओल, संजय दत्त, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर और अनुष्का शर्मा जैसे कई बॉलीवुड हस्तियों ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय जवानों और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

बॉलीवुड हस्तियों ने इस दिन सोशल मीडिया के माध्यम से अपने गर्व को साझा किया. अनुष्का शर्मा ने युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को याद करते हुए लिखा, ‘हमारे सशस्त्र बलों में सभी नायकों को सलामी, श्रद्धांजलि, सम्मान और आभार, जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपने प्राणों का त्याग दिया. कारगिल विजय दिवस.’

कारगिल विजय दिवस, ऑपरेशन विजय की सफलता के मौके पर मनाया जाता है. 26 जुलाई, 1999 को भारत ने सफलतापूर्वक उन उच्च चौकियों की कमान संभाली जिसे पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया था.

‘उरी’ में जवान का रोल प्ले करने वाले विक्की कौशल ने लिखा, ‘राष्ट्र के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वास्तविक नायकों के साहस और बलिदान को याद कर रहा हूं. सलाम. जय हिंद. कारगिल विजय दिवस.’

अक्षय कुमार ने लिखा, ‘वैसे तो मैं ज्यादा किताबें नहीं पढ़ता, लेकिन चूंकि आज के दिन कारगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे होने पर हम हमारे वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, ऐसे में मैंने शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब 'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 2' चुनी है. हम अपने जवानों को नहीं भूल सकते हैं जिनकी हिम्मत और बहादुरी हमें दिन-प्रतिदिन चैन से रहने देती है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'डियर कॉमरेड' की रीमेक के लिए किसी लीड एक्टर से बात नहीं की : करण जौहर

फिल्मकार करण जौहर ने साफ कर दिया है कि तेलुगू फिल्म 'डियर कॉमरेड' की हिंदी रीमेक के लिए अभी तक किसी को फाइनल नहीं किया गया है. ऐसी खबरें थीं कि करण इस फिल्म के लिए ‘धड़क’ जोड़ी ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर को लेने वाले हैं.

करण ने ट्वीट कर लिखा,

‘26 जुलाई को रिलीज हो रही ‘डियर कॉमरेड’ की टीम को अपार सफलता के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं! इसके साथ ही एक सफाई भी. अभी तक फिल्म के लिए किसी भी लीड एक्टर्स पर न ही विचार किया गया है और न ही किसी से कोई बात की गई है.’

करण ने 24 जुलाई को इस बात की घोषणा की थी कि ‘अर्जुन रेड्डी’ फेम विजय देवरकोंडा की तेलुगू फिल्म 'डियर कॉमरेड' को वो हिंदी में बनाएंगे. करण अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तहत इस प्रोजेक्ट पर काम के लिए काफी उत्साहित हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉक्स ऑफिस पर अक्षय-आमिर में जंग

अक्षय कुमार और आमिर खान का एक-दूसरे से आमना-सामना होने जा रहा है. ये लड़ाई अगले साल बॉक्स ऑफिस पर होगी, जब दोनों की महत्वाकांक्षी फिल्में क्रिसमस पर रिलीज होंगी. आमिर ने पहले से ही क्रिसमस 2020 की डेट अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए बुक कराई हुई है. अब अक्षय कुमार ने भी अपनी नई फिल्म 'बच्चन पांडे' का लुक शेयर कर खुलासा किया है कि ये फिल्म भी क्रिसमस 2020 में रिलीज होगी.

'बच्चन पांडे' के पोस्ट में अक्षय कुमार काले रंग की लुंगी में टीका लगाए और जेवर पहने दिख रहे हैं.

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में लेंजेंड्री एक्टर टॉम हैंक्स ने लीड रोल निभाया था. वहीं हिंदी रीमेक में, आमिर के ऑपोजिट करीना कपूर खान होंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर मामा बनने जा रहे हैं सलमान खान?

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान एक बार फिर मामा बनने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की छोटी बहन अर्पिता अपना दूसरा बच्चा एक्सपेक्ट कर रही हैं.

अर्पिता की शादी आयुष शर्मा से हुई है. दोनों की शादी हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई थी. अर्पिता और आयुष का एक बेटा भी आहिल शर्मा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×