टीवी का चर्चित और विवादित शो बिग बॉस-13 फिनाले के करीब है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस -13 का आखिरी एपिसोड 15 फरवरी को प्रसारित किया जा सकता है. BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) के अनुसार, बिग बॉस 13 टीवी के पॉपुलर और सबसे ज्यादा देखे जाने शोज की लिस्ट में शामिल है. सलमान खान का शो बिग बॉस -13 29 सितंबर 2019 से ऑनएयर हुआ था.
बिग बॉस के 13 वें सीजन के कुछ पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, रश्मि देसाई और शहनाज गिल का नाम शामिल है. जैसे-जैसे शो का फिनाले करीब आ रहा है, वैसे-वैसे दर्शक भी उत्साहित हो रहे हैं कि आखिर इस सीजन का विजेता कौन बनेगा? फैन्स अपने चेहते कंटेस्टेंट को शो का हिस्सा बनाए रखने के लिए वोट देते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि आखिर कैसे करें अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट तो जानिए.
ऐसे करें अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट
- बिग बॉस कंटेस्टेंट को वोट करने के लिए आपके फोन में वूट (Voot) ऐप का होना जरूरी है.
- वूट ऐप को आप अपने प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको वूट ऐप के सर्च ऑप्शन पर जाना है, जहां पर आपको बिग बॉस 13 के नॉमिनेटेड सदस्यों की तस्वीर नजर आएगी.
- सदस्यों के नाम पर क्लिक कर आप उन्हें वोट दे सकते हैं.
बिग बॉस के ये सदस्य हुए सबसे ज्यादा सर्च
बिग बॉस-13 (Bigg Boss 13) शो दर्शकों के बीच पॉपुलर है. यही कारण है कि शो के कंटेस्टेंट के बारे में भी लोग जानना चाहते हैं. यही कारण है कि बिग बॉस 13 के दो सदस्यों को लोगों ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. इन दोनों सदस्यों का नाम गूगल की टॉप ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल है. गूगल की साल 2019 की ट्रेडिंग लिस्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला नौवें नंबर और कोएना मित्रा दसवें स्थान पर काबिज हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)