ADVERTISEMENTREMOVE AD

BB13:पंजाब की ‘कटरीना’ का दिल तोड़ माहिरा से कनेक्शन बनाएंगे पारस?

पारस छाबड़ा और शेहनाज गिल के बीच सबकुछ खत्म?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिग बॉस सीजन 13 का पहला हफ्ता खत्म हो चुका है. पहले हफ्ते पारस छाबड़ा की पंजाब की सिंगर शेहनाज गिल के साथ अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली. लेकिन दूसरे हफ्ते दोनों के बीच तकरार देखने को मिल सकती है. दरअसल, शो मेकर्स ने एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया है, जिसमें पारस नाराज होकर शेहनाज को इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर देते हैं. साथ पारस कहते हैं, 'अब सबकुछ खत्म.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शो में पहले दिन पारस छाबड़ा बिग बॉस के घर में लड़कियों के फेवरेट बने हुए हैं. उनको लेकर माहिरा शर्मा और शहनाज गिल के बीच बहस भी हो चुकी हैं.

पारस और शेहनाज के बीच क्यों आईं दूरियां?

बिग बॉस सीजन 13 में दूसरा हफ्ता नॉमिनेशन टास्क के साथ शुरू होगा. टास्क के तहत दो खिलड़ियां खोली जाएंगी, जिसमें दो लड़कियों को खड़ा होकर एक लड़के से खुद को नॉमिनेशन से बचाने के लिए रिक्वेस्ट करना होगा. पारस को माहिरा और शेहनाज में से किसी एक लड़की नॉमिनेशन से बचाना होगा.

वीडियो में पारस शेहनाज से कहते हैं, "आप पूरे दिन लड़कों के साथ बैठती हैं, तो सही है. लेकिन अगर मैं माहिरा के साथ बात कर लेता हूं तो आपको प्रोब्लम क्यों होती है." इस पर शेहनाज कहती हैं, "मैं अपने बॉयफ्रेंड को हर लड़की से बात करने की अनुमति नहीं दूंगी."

पारस पूछते हैं कि आप मुझे लगातार इग्नोर कर रही हैं, क्या आपका ऐसा व्यवहार सही है? इसके बाद शेहनाज कहती हैं, ‘मैं किसी के साथ भी लॉयल नहीं हूं, ये बात मैं पहले ही कह चुकी हूं.’ इसके बाद पारस ‘I am Done’ कहते हुए खिड़की का दरवाजा बंद कर देते हैं और शेहनाज को नॉमिनेट कर देते हैं.

वहीं इससे पहले माहिरा पारस से कह चुकी होती हैं, 'आप मुझे बहुत पसंद हैं. आप आंखें बंद करके मुझ पर भरोसा कर सकते हैं. मेरी फीलिंग आपके लिए बिल्कुल सच्ची है, क्योंकि मेरे लिए कनेक्शन मायने रखता है.'

इसके अलावा एक वीडियो में असीम और सिद्धार्थ शुक्ला से शेहनाज ये कहती हुईं दिखती हैं कि पारस और माहिरा एक-दूसरे के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दोनों के बीच कुछ अट्रैक्शन लग रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×