बिग बॉस का नया सीजन शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा होने लगती है. बिग बॉस के शानदार घर, कंटेस्टेंट, उनके व्यवहार के बारे में खूब बातें होती हैं. साथ ही बिग बॉस के घर से जुड़े कुछ सीक्रेट के बारे में भी अफवाहें गर्म रहती हैं. यहां हम बिग बॉस से जुड़े कुछ 'राज' से पर्दा हटा रहे हैं.
ये तो हम सब जानते हैं कि बिग बॉस के घर में किसी कंटेस्टेंट के पास मोबाइल फोन नहीं होता, बाहर की दुनिया से किसी तरह का कॉन्टेक्ट नहीं होता और न ही बाहर की कोई खबर उनको दी जाती है, लेकिन फिर भी लोगों के मन में कई और सवाल उठते हैं.
क्या बिग बॉस के घर में शराब परोसी जाती है?
अक्सर लोगों को कहते सुना जा सकता है कि बिग बॉस के घर में कई कंटेंस्टेंट शराब के आदी होते हैं. उन्हें समय-समय पर नशे की जरूरत होती है. सोशल मीडिया पर भी कई जगह ऐसा दावा करते देखा गया है कि बिग बॉस के घर में जूस में अल्कोहल मिला दिया जाता है, जिसका कंटेस्टेंट अपनी जरूरत के हिसाब से सेवन करते हैं. लेकिन आखिर सच्चाई क्या है?
बिग बॉस सीजन 11 के एक कंटेस्टेंट की मानें, तो घर में किसी को भी अल्कोहल नहीं दिया जाता है. अगर कोई लेने की कोशिश भी करता है, तो बिग बॉस की ओर से उसे काफी डांट सुननी पड़ती है. घोषित तौर पर यहां सिर्फ सिगरेट पीने की इजाजत है, जिसके लिए बिग बॉस ने एक अलग एरिया बना रखा है.
क्या किचन में नॉनवेज पकता है?
बिग बॉस के घर पर पैनी नजर रखने वालों का कहना है कि घर में चिकन, मटन या मछली, किसी भी तरह का नॉनवेज नहीं पकाया जाता है. यहां सिर्फ सिम्पल वेज खाना मिलता है, जिसे सदस्य खुद ही पकाते हैं. वीकेंड में स्पेशल एपिसोड शूट होने की वजह से बिग बॉस बाहर से खाना भेज देते हैं.
क्या बिग बॉस के घर में घड़ी है?
बिग बॉस के किसी एपिसोड में आपने घर में दीवार पर घड़ी टंगी नहीं देखी होगी, न ही किसी सदस्य को समय के बारे में बात करते सुना होगा. इसका कारण यही है कि घर में घड़ी नहीं होती है.
कंटेस्टेंट आम तौर पर सूरज उगने या ढलने के हिसाब समय का अंदाजा लगाते हैं या फिर कंटेस्टेंट सुबह अलार्म बजने और रात में लाइट बंद होने पर समय का अंदाजा लगाते हैं. आम तौर पर हर दिन सुबह 8 बजे एक फिल्मी गाना बजने के साथ सदस्य उठते हैं. रात में 11 बजे घर की ज्यादातर लाइटें बंद हो जाती हैं.
घर में ज्यादा शीशे होने का क्या राज है?
बिग बॉस मैनेजमेंट हर सीजन में घर के डिजाइन को खूबसूरत बनाने में अच्छा खासा इंवेस्टमेंट करते हैं. बिग बॉस के घर का खास डिजाइन भी सुर्खियों में रहता है. लेकिन क्या आपने इसकी एक खासियत पर ध्यान दिया है? घर का ज्यादातर हिस्सा शीशों से ढका रहता है.
दरअसल, इन शीशों के पीछे बिग बॉस की पूरी टीम होती है, जो हर कंटेस्टेंट पर करीबी नजर रख रही होती है. कई जगह कैमरे भी लगे होते हैं, जो सदस्यों की हर हरकत रिकॉर्ड करते हैं.
इमरजेंसी के दौरान क्या होगा?
घर में किसी भी तरह की इमरजेंसी की हालत से निपटने के लिए बिग बॉस ने पूरी तैयारी कर रखी है. किसी भी संभावित हादसे से निपटने के लिए डॉक्टरों की टीम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी 24*7 मौजूद रहती है.
कंटेस्टेंट की वैल्यू क्या होती है?
सूत्रों की मानें, तो बिग बॉस के घर में हर कंटेस्टेंट की कोई कीमत जरूर होती है, यानी हर एक कंटेस्टेंट को घर में रहने के लिए पेमेंट किया जाता है, चाहे वो सेलिब्रिटी हो या कोई कॉमनर.
फर्क सिर्फ इतना होता है कि जिसका जितना ज्यादा नाम होता है, उसकी उतनी ज्यादा कीमत होती है. ये कीमत 30 हजार रुपये प्रति हफ्ता से लेकर 7 लाख रुपये प्रति हफ्ते तक हो सकती है.
बिग बॉस की टीम से कंटेस्टेंट परिचित नहीं होते?
रियलिटी शो बिग बॉस को चलाने के लिए एक बहुत बड़ी टीम दिन-रात मेहनत कर रही होती है. लेकिन खास बात ये है कि ये टीम कभी किसी कंटेस्टेंट या बाहरी दुनिया के सामने नहीं आती.
घर के सूत्रों के मुताबिक, जब स्टेज से बिग बॉस के घर ले जाया जाता है, तो उनकी आंखों पर काली पट्टी बांध दी जाती है. इसके अलावा बिग बॉस की टीम जब घर के अंदर सफाई के लिए आती है, तो पर्दे डाल दिए जाते हैं. दर्शकों के साथ-साथ कंटेस्टेंट को भी उन्हें देखने नहीं दिया जाता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)