ADVERTISEMENTREMOVE AD

Game of Thrones का आखिरी सीजनः कब, कहां और कैसे देखें?

इंडिया में इस तरह देख सकते हैं गेम ऑफ थ्रोन्स ‘Uncensored’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गर्मी के इस मौसम में सर्दी लेकर आ गया है गेम ऑफ थ्रोन्स (GoT) का आखिरी सीजन. दुनिया के इस सबसे पॉपुलर शो का फिनाले सीजन 14 अप्रैल को अमेरिका में लॉन्च होगा. हर बार एपिसोड रिलीज होने से पहले ही स्पॉयलर्स आने शुरू हो जाते हैं, ऐसे में कोई फैन अपना मजा खराब नहीं करना चाहता. इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि कैसे एपिसोड आते ही आप सबसे पहले देख लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
GoT का पहला एपिसोड 14 अप्रैल को रात 9 बजे एचबीओ चैनल पर प्रीमियर होगा, लेकिन इंडिया में फैंस इसे तुरंत नहीं देख पाएंगे.

ऑनलाइन कहां देखें GoT

गेम ऑफ थ्रोन्स का पूरा सीजन इंडिया में स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. शो का पहला एपिसोड 15 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे हॉटस्टार की वेबसाइट और ऐप पर टेलीकास्ट होगा.

ये शो का अनसेंसर्ड वर्जन होगा, यानी आप बिना किसी कट के इस शो का मजा ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको हॉटस्टार का प्रीमियम पैकेज लेना होगा, तभी आप GoT का मजा ले पाएंगे.

इंडिया में इस तरह देख सकते हैं गेम ऑफ थ्रोन्स ‘Uncensored’
2011 में शुरू हुआ था ‘गेम ऑफ थ्रोंस’
(फोटो: ट्विटर/Sky Atlantic)

टीवी पर कहां देखें GoT

गेम ऑफ थ्रोन्स इंडिया में टीवी पर भी प्रीमियर होगा, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा. टीवी पर GoT 16 अप्रैल को स्टार वर्ल्ड, स्टार वर्ल्ड एचडी और स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी पर रात 10:30 बजे आएगा. हालांकि GoT का ये वर्जन कट के साथ रिलीज होगा, जिसमें वायलेंस और न्यूडिटी के सीन हटा दिए जाएंगे.

इंडिया में इस तरह देख सकते हैं गेम ऑफ थ्रोन्स ‘Uncensored’
आखिरी सीजन में होंगे केवल 6 एपिसोड
(फोटो: ट्विटर/Sky Atlantic)

डॉक्यूमेंट्री जितने बड़े होंगे एपिसोड्स

गेम ऑफ थ्रोन्स का आखिरी सीजन 14 अप्रैल को शुरू होकर 19 मई को खत्म होगा. इस आखिरी सीजन में सिर्फ 6 एपिसोड्स होंगे, लेकिन ये सभी एपिसोड किसी डॉक्यूमेंट्री जितने लंबें होंगे. इसमें पहला एपिसोड 54 मिनट, दूसरा एपिसोड 58 मिनट, तीसरा एपिसोड 60 मिनट, चौथा एपिसोड 78 मिनट, पांचवा एपिसोड 80 मिनट और छठा एपिसोड 80 मिनट का होगा.

मेकर्स ने कहना है कि इस बार का सीजन काफी मजेदार होने वाला है. थ्रोन की ख्वाहिश और व्हाइट वॉकर्स के साथ लड़ाई के अलावा इस सीजन में 'बैटल ऑफ द बास्टर्ड्स' से भी बड़ी लड़ाई देखने को मिलेगी. शो का पहला सीजन साल 2011 में आया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×