ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंस्टा डेटा का खुलासा, एशिया में GoT के सबसे बड़े फैन हैं इंडियंस

गेम ऑफ थ्रोंस के काफी बड़े फैंस हैं इंडिया में!

Updated
टीवी
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंस्टाग्राम पर दिए गए डाटा के मुताबिक, इंडियन फैंस एचबीओ के शो गेम ऑफ थ्रोन्स के लास्ट सीजन को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस शो की एंगेजमेंट की बात करें तो विश्व में इंडियंस चौथे नंबर पर आते हैं. फैन थ्योरी पर डिस्कशन से लेकर गेम ऑफ थ्रोन्स के कंटेंट को सोशल मीडिया पर सर्च और शेयर करने तक इंडियंस का इंगेजमेंट बहुत रहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दूसरे देश जो इस लिस्ट में टॉप पर हैं, वो हैं अमेरिका, ब्राजील और ग्रेट ब्रिटेन. हालांकि, एशिया में इंडिया वो पहला देश है, जो आखिरी सीजन का सबसे बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

पिछले एक महीने में, इंडिया में इंस्टाग्राम पर कुछ हैशटैग्स जैसे #gameofthrones, #got, #jonsnow, #forthethrone, #aryastark, #sansastark, #winteriscoming, #daenerystargaryen, #tyrionlannister और #winterishere सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे थे.

गेम ऑफ थ्रोंस के काफी बड़े फैंस हैं इंडिया में!
गेम ऑफ थ्रोन्स में किट हैरिंग्टन
(फोटो: क्विंट हिंदी)
इंडिया में सबसे ज्यादा जिस कैरेक्टर की बात की जाती है, वो हैं जॉन स्नो. इंस्टाग्राम के डाटा के मुताबिक, जॉन स्नो के अलावा, इंडियंस डेनेरिस टारगेरियन, टीरियन लैनिस्टर, आर्या और सांसा स्टार्क को देखना पसंद करते हैं.

इंडिया में, इंस्टाग्राम पर गेम ऑफ थ्रोन्स का कंटेंट सबसे ज्यादा मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई से आया है.

साल 2011 में शुरू हुए गेम ऑफ थ्रोन्स के आठवां और आखिरी सीजन का प्रीमियर 14 अप्रैल को होगा. इस आखिरी सीजन को इंडियन फैंस कब, कहां और कैसे देखें, जानिए यहां:

कब, कहां और कैसे देखें Game of Thrones का आखिरी सीजन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×