पंजाब के बठिंडा के रहने वाले सनी हिंदुस्तानी को सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-11 के ग्रैंड फिनाले में विजेता घोषित किया गया. जीत के बाद सनी को इंडियन आइडल ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का इनाम मिला. साथ ही उन्हें एक अल्ट्रोज कार भी मिली है. सनी को हिमेश रेशमिया की अगली फिल्म में गाने का मौका भी मिलेगा.
शो के पहले रनरअप रोहित राउत और दूसरी रनर अप ओंकना मुखर्जी रहीं. दोनों रनरअप को 5-5 लाख रुपए इनाम के तौर पर मिले.
सनी को विजेता घोषित किए जाने के बाद बठिंडा शहर खुशी से झूम उठा. शहर में देर रात दीवाली जैसा समां हो गया और लोगों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया.
बूट पॉलिश किया करते थे सनी
सनी हिंदुस्तानी ने अपनी जिंदगी में गरीबी के दिन और कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. सनी सड़क किनारे जूते पॉलिश किया करते थे. सनी की मां सड़कों पर गुब्बारे बेचती हैं. सनी ने कभी भी संगीत की शिक्षा नहीं ली है. उन्होंने गाने सुनकर खुद से संगीत सीखा. उन्हें गाने का शौक बहुत छोटी सी उम्र में लगा था. बचपन में उन्होंने एक बार नुसरत फतेह अली खान का गाना ‘वो हटा रहे हैं परदा’ एक दरगाह पर सुना था. उस गाने को सुनकार वह रोने लगे. बस यही से उन्हें गायकी का शौक लगा. इसके बाद वे नुसरत फतेह अली खान समेत कई गायकों के गानों को सुनकर उन्हें गाना शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्होंने स्टेज पर गाना शुरू किया और लोगों को उनकी आवाज काफी पसंद आने लगी.
ग्रैंड फिनाले में पहुंचे आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के प्रमोशन के सिलसिले में इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में फिल्म की कास्ट संग पहुंचे. आयुष्मान ने कंटेस्टेंट्स का मनोबल बढ़ाया और साथ में एक खास ऐलान भी किया. उन्होंने बताया कि जो भी इंडियन आइडल का खिताब जीतेगा उसे टी-सीरीज की अगली फिल्म में गाने का मौका मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)