ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल ने सुनील ग्रोवर से क्यों कहा- झूठी अफवाह फैलाना बंद करो?

कपिल शर्मा अपने नए टीवी शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के साथ फिर से लोगों को गुदगुदा कर हसाने आ रहे हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने पुराने साथी सुनील ग्रोवर को झूठ नहीं बोलने की सलाह दी है. दरअसल, सुनील ग्रोवर ने ट्वीट कर कहा था कि कपिल शर्मा ने उन्हें नए शो के लिए एक बार भी कॉन्टेक्ट नहीं किया.

इस आरोप का जवाब देते हुए कपिल शर्मा ने ट्वीट कर कहा, "पाजी (सुनील) मैंने आपको 100 से ज्यादा बार फोन किया और दो बार आपसे मिलने आपके घर गया. हर बार आप किसी शो के लिए बाहर गए हुए थे. कृपया झूठी अफवाह ना फैलाएं कि मैंने आपको फोन नहीं किया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कपिल शर्मा अपने नए टीवी शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के साथ फिर से लोगों को गुदगुदा कर हसाने आ रहे हैं
सुनील के ट्वीट पर कपिल का जवाब
(फोटो: ट्विटर)

कपिल ने आगे लिखा, “वह (सुनील) झूठ बोल रहे हैं. मैंने उन्हें 100 से ज्यादा बार फोन किया और उनके घर अपना आदमी भेजा. यहां तक कि शो के लिए मैं भी उनसे मिलने गया लेकिन अब मैं किसी को अपने नाम का फायदा नहीं उठाने दूंगा. बस बहुत हो गया.”

'फैमिली टाईम' के लिए कपिल ने गुत्थी को किया नजरअंदाज

दरअसल, सुनील से उनके एक फैन ने पूछा था कि 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' के बाद क्या वह कपिल शर्मा के साथ काम करेंगे? सुनील ने ट्वीट कर जवाब में कहा, बहुत से ऐसे लोग हैं, जो मुझसे यही सवाल कर रहे हैं. लेकिन मुझे इस शो ('फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा') के लिए किसी की कॉल नहीं आई. जबकि मेरा फोन नंबर वही है.

कपिल शर्मा अपने नए टीवी शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के साथ फिर से लोगों को गुदगुदा कर हसाने आ रहे हैं
सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का उनसे नए शो के लिए संपर्क न करने की कही बात
(फोटो: ट्विटर)

सुनील ने कहा, "इंतजार करने के बाद अब मैंने कुछ और साइन कर लिया है. आप लोगों की दुआएं से एक अच्छे प्रोजेक्ट के साथ जुड़ा हूं. जल्दी आपके सामने आता हूं."

बता दें, कपिल अपने नए शो फैमिली टाइम 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लोगों को फिर हंसाने आ रहे हैं कपिल शर्मा, नए शो का प्रोमो रिलीज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×