कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा ने बुधवार को एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल 'स्पॉटबॉय' और उसके पत्रकार विक्की लालवानी को उनके अपमानजनक लेखों और उनके चरित्र हनन के लिए लीगल नोटिस भेजा है.
इस नोटिस में कपिल शर्मा ने नोटिस मिलने के सात दिन के अंदर उन्हें सार्वजनिक तौर पर बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है.
क्रिमिनल केस की चेतावनी दी
कपिल शर्मा ने 'स्पॉटबॉय पोर्टल से अपने खिलाफ अपमानजनक और निंदात्मक बयानों/खबरों/इंटरव्यू का प्रसारण न करने' की गुजारिश की है. साथ ही उन्होंने कंपनी से मीडिया के सभी मंचों से सभी अपमानजनक लेखों/प्रकाशन सामग्री को तुरंत हटाने को कहा है. कपिल के वकील तनवीर निजाम ने कानूनी नोटिस भेजे जाने की पुष्टि की और कहा-
“विक्की लालवानी के ‘स्पॉटबॉय’ पर लिखे लेखों में जानबूझकर मेरे मुवक्किल को बदनाम किया गया, हमने सात दिनों के अंदर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है. ऐसा नहीं होने पर हम दोनों (संस्थान और पत्रकार) के खिलाफ दीवानी और आपराधिक प्रक्रिया शुरू करेंगे.”तनवीर निजाम, कपिल शर्मा के वकील
नोटिस में लगाए आरोप
नोटिस में कहा गया कि कपिल झूठे और ओछे, अपमानजनक निजी जानकारी' वाले लेखों से दुखी हैं. नोटिस के मुताबिक, ये लेख फैंस, इंडस्ट्री और दर्शकों की नजर में कपिल की छवि को खराब करने के लिए लालवानी और कपिल की पूर्व मैनेजर और सहयोगी नीति और प्रीति सिमोज की मिलीभगत का नतीजा है.
मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं कपिल
बता दें कि यह पूरा विवाद पिछले महीने तब शुरू हुआ जब कपिल शर्मा और विक्की लालवानी की बातचीत वाला एक ऑडियो वायरल हुआ. इस ऑडियो में कपिल पत्रकार के साथ बेहद अशोभनीय तरीके से बातचीत कर रहे हैं.
विवादों के बीच कपिल के नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल' को 3 एपिसोड के बाद सोनी टीवी की ओर से बंद कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों के साथ शो की शूटिंग रद्द कर दी थी. चैनल के इस कड़े फैसले के पीछे कपिल की ओर पत्रकार को किए गए गाली और धमकी भरे फोन कॉल, और उनके कथित शराब की लत और डिप्रेशन को भी जिम्मेदार माना जा रहा है.
(इनपुट: IANS)
ये भी पढ़ें - ‘कपिल शर्मा के लिए बहुत चिंतित हूं’, पूर्व मैनेजर नीति का खुला खत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)