नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स के एक मामले में टीवी एक्टर प्रीतिका चौहान को गिरफ्तार किया है. NCB ने 25 अक्टूबर को नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सेटैंसेस (NDPS) एक्ट के तहत दो मामले दर्ज किए हैं, जिसमें अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक तंजानियाई नागरिक की भी गिरफ्तारी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, मुंबई जोनल यूनिट ने 24 अक्टूबर को वर्सोवा से दो लोगों को पकड़ा. NCB अधिकारी ने पब्लिकेशन को बताया कि उनसे 99 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.
NCB अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के बाद, सप्लाई करने वाले 20 साल के फैजल और रिसीव करने वालीं 30 साल की प्रीतिका चौहान को गिरफ्तार किया गया और कोर्ट के सामने पेश किया गया. प्रीतिका चौहान ने 'मां वैष्णोदेवी' समेत कई सीरियलों में काम किया है.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सामने आया कि ये गांदा वर्सोवा के रहने वाले दीपक राथौड़ नाम के शख्स से लिया गया है. राथौड़ को भी गांजा सप्लाई करने के आरोप में मुंबई एंटी-नार्कोटिक्स सेल ने गिरफ्तार कर लिया है.
एक दूसरे मामले में, NCB की मुंबई टीम ने दक्षिण मुंबई में मोहम्मद अली रोड से चार ग्राम कोकेन जब्त किया. इस मामले में ब्रूनो जॉन नाम के एक तंजानियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)