ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘उजड़ा चमन’ का ट्रेलर, ‘गंजेपन’ से परेशान एक नौजवान की कहानी

‘उजड़ा चमन’ जैसे टॉपिक पर बनी आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ भी इसी साल रिलीज होने वाली है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के सनी सिंह की नई फिल्म आ रही है ‘उजड़ा चमन’. इस फिल्म में सनी सिंह एक 30 साल के नौजवान के रोल में हैं, जिसके बाल झड़ गए हैं. ‘उजड़ा चमन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह बाल नहीं होने की वजह से एक शख्स को दुनिया के सामने तमाशा बनाया जाता है और उसे लोग ‘उजड़ा चमन’, गंजा, टकला और अंकल जैसे नामों से पुकारते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे सिर पर बाल नहीं होने की वजह से उस लड़के को ऑफिस से लेकर  सड़क तक लोगों की हीन भावना का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि उसे शादी के लिए लड़की तक नहीं मिलती है. 

ट्रेलर दर्शाता है कि कैसे हमारे समाज में गंजापन एक बड़ी समस्या है, आप किसी का मजाक तो बड़े आराम से उड़ा लेते हैं, लेकिन उस शख्स के लिए ये कितना मुश्किल होता है. ‘उजड़ा चमन’ 8 नवंबर को रिलीज हो रही है.

‘उजड़ा चमन’ जैसे टॉपिक पर बनी आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ भी इसी साल रिलीज होने वाली है.

बाला को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है. आयुष्मान और फिल्म के मेकर्स पर आइडिया चुराने का आरोप लगा है. असिस्टेंट डायरेक्टर कमल कांत चंद्रा ने, ‘बाला’ के मेकर्स पर आइडिया चुराने के आरोप में पुलिस केस किया है. अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी दो लोगों के इर्द गिर्द घूमती है, एक हैं आयुष्मान और दूसरी एक छोटे शहर की लड़की, जिसका रोल भूमि पेडनेकर निभा रही हैं. ये लड़की एक ऐसे समाज से लड़ती है जो फेयर स्किन को ही सबकुछ समझता है.

ये भी पढ़ें- फिर विवादों में आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’,एक्टर के खिलाफ केस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×