ADVERTISEMENTREMOVE AD

एग्जिट पोल के सुर में मोदी बायोपिक का पोस्टर- अब कोई रोक नहीं सकता

पीएम मोदी बायोपिक का नया पोस्टर रिलीज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. सोमवार को नागपुर में केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया. इस मौके पर विवेक ओबेरॉय भी मौजूद थे, जो फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे हैं. ये फिल्म 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 24 मई को रिलीज हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोस्टर में लिखा है- ‘आ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी दोबारा, अब कोई नहीं रोक सकता’ एक तरफ रविवार को एग्जिट पोल मोदी सरकार की वापसी का इशारा कर रहे हैं, वहीं फिल्म का पोस्टर भी कुछ इसी अंदाज में आ गया है.

पहले ये फिल्म 11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग के दिन ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन चुनाव आयोग ने 10 अप्रैल को ही इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी. फिल्म के मेकर्स ने पूरी कोशिश की थी कि ये फिल्म अप्रैल में ही रिलीज हो जाए. विवेक ओबेरॉय ने भी हर मंच से यही कहा कि उनकी फिल्म रिलीज नहीं करना उनके साथ नाइंसाफी है, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी,

चुनाव आयोग ने सेक्शन 126 (1) रिप्रजेंटेटिव ऑफ द पिपल एक्ट के तहत पीएम मोदी की बायोपिक पर रोक लगाई थी. इसके तहत बताया गया था कि किसी भी तरह का चुनावी कंटेंट, चाहे वो सिनेमा के जरिए हो, टीवी के जरिए या फिर ऐसे किसी माध्यम से प्रसारित नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बायोपिक से जुड़े हर सवाल पर विवेक ओबेरॉय के बेबाक जवाब

रिलीज टालने वाले चुनाव आयोग के निर्देश के खिलाफ फिल्म के 4 निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. फिल्म मेकर्स की तरफ से ये मांग की गई थी कि चुनाव आयोग एक बार फिल्म देख ले, उसके बाद फैसला ले. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि एक बार फिल्म देखें फिर कोई फैसला करें. चुनाव आयोग ने 17 अप्रैल को फिल्म देखी और बाद में इस फिल्म को चुनाव के बाद ही रिलीज करने का फैसला किया गया.

ये भी पढ़ें- मोदी बायोपिक से BJP को होगा फायदा,चुनाव आयोग ने SC को दिए 17 सबूत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×