ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘दिल्ली क्राइम’ से नाराज SHO अनिल शर्मा, करेंगे कानूनी कार्रवाई 

16 दिसंबर 2012 में हुई गैंग रेप की वारदात पर नेटफ्लिक्स ने वेब सीरीज बनाई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 में हुई गैंग रेप की वारदात ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. इस घटना को वेब सीरीज के जरिए नेटफ्लिक्स ने निर्भया की कहानी दर्शकों तक पहुंचाया. 'दिल्ली क्राइम' नाम की इस वेब सीरीज में निर्भया गैंग रेप के मामले को दिल्ली पुलिस की नजर से दिखाया गया है. लेकिन अब ये सीरीज विवादों में फंसती नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक निर्भया केस की शुरुआती जांच में शामिल इंस्पेक्टर अनिल शर्मा सीरीज में दिखाए अपने किरदार से नाराज हैं और वो वेब सीरीज के डायरेक्टर रिची मेहता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनिल शर्मा शर्मा दिल्ली के बसंत बिहार के उसी पुलिस स्टेशन में पोस्टेड थे, जिसमें साल 2012 में निर्भया केस रजिस्टर हुआ था. शर्मा का मनना है कि वेब सीरीज में उनके किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है. उनका कहना है कि वो वारदात के बाद लगातार पीड़िता से हॉस्पिटल में मिलने जाया करते थे. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने केस की एक भी सुनवाई को नजरअंदाज नहीं किया वो. वो केस की हर सुनवाई पर कोर्ट जाते थे और पीड़िता के परिवार के साथ लगातार संपर्क में थे.

यह भी पढ़ें: Delhi Crime ट्रेलर: निर्भया की कहानी दिल्ली पुलिस की नजर से

0
शर्मा ने (जिन्होने अभी तक ये सीरीज नहीं देखी है) दावा किया है कि डायरेक्टर रिची मेहता ने उनसे माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि अगर मुझे सीरीज में गलत तरह से पेश किया गया तो मुझे दुख पहुंचेगा.

डायरेक्टर रिची मेहता ने बताया था कि उस वेब सीरीज की कहानी में दिल्ली पुलिस का रोल दिखाया गया है. इसमें शुरुआती दौर की कानूनी कार्रवाई, मीडिया की रिपोर्टिंग से लेकर मुजरिमों की गिरफ्तारी तक की अहम कड़ियों को दिखाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
16 दिसंबर 2012 में हुई गैंग रेप की वारदात पर नेटफ्लिक्स ने वेब सीरीज बनाई है
16 दिसंबर 2012 में हुई गैंग रेप की वारदात पर नेटफ्लिक्स ने वेब सीरीज बनाई है
फोटो:Twitter 

सीरीज में दिखाया गया है कि बसंत बिहार के एस.एच.ओ अनिल शर्मा पर उनके सीनियर आधिकारी विश्वास नहीं करते हैं. सीरीज में ये दिखाने की भी कोशिश की गई है कि उन्होंने इस केस को रफा दफा करने की भी कोशिश की. शर्मा के मुताबिक इस सीराज में उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है. इस मामले में शर्मा सीरीज के डायरेक्टर पर कानूनी कार्रवाई करने का मन बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Review: ‘दिल्ली क्राइम’ वेब सीरीज: पुलिस की तफ्तीश और मीडिया का बावलापन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×