नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के सीजन 2 के ट्रेलर का इंतजार खत्म हो गया है. मंगलवार को इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है. लगभग 2 मिनट 10 सेकंड के इस ट्रेलर में वैसे कुछ सवाल के जवाब नजर आ रहे हैं, जो पहले सीजन में पहेली बन गए थे.
सेक्रेड गेम्स का ये सीजन भी मारधाड़, खून-खराबा और गाली-गलौज से भरपूर नजर आ रहा है.
ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पकंज त्रिपाठी, सैफ अली खान की तिकड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है. दूसरे सीजन के ट्रेलर की शुरुआत पुरानी कहानी के साथ हो रही है. नए किरदार में कल्कि कोचलिन और रणवीर शौरी नजर आ रहे हैं. पहले सीजन के मुकाबले दूसरे सीजन का ट्रेलर थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है.
पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे जैसे कलाकार लीड रोल में दिखाई दिए थे. इस सीरीज में गणेश गायतोंडे के किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
पिछला सीजन दर्शकों के लिए कई अनसुलझे सवाल छोड़ गया था. पहले सीजन में गणेश गायतोंडे सुसाइड कर लेता है और इंस्पेक्टर सरताज को ये पता लगाना होता है कि त्रिवेदी से गणेश गायतोंडे का क्या कनेक्शन है.
दर्शक बेसब्री से सारे सवालों के जवाब जानने के लिए सीजन-2 का इंतजार कर रहे हैं.
सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगा. दूसरे सीजन में कितने एपिसोड होंगे, ये अभी पता नहीं चला है. सीरीज में सैफ ने मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर सरताज सिंह, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गणेश गायतोंडे की भूमिका निभाई है. पंकज त्रिपाठी ने गुरुजी की भूमिका निभाई है.
इस सस्पेंस थ्रिलर सीरीज के शानदार प्लॉट और इसकी स्टार कास्ट ने लोगों को अपना फैन बना दिया. खास कर सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के करिदार को लोगों ने खूब पसंद किया था.
पहले सीजन को विक्रम चंद्रा की नॉवल पर बेस्ड बताया गया. इसे अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर डायरेक्ट किया था. सेक्रेड गेम्स-2 की ये वेब सीरीज 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें: Sacred Games 2: खत्म हुआ इंतजार,दूसरे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)